Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • North Central Railway Jobs 2018: इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस के लिए सुनहरा मौका, जाने कैसे करें अप्लाई

North Central Railway Jobs 2018: इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस के लिए सुनहरा मौका, जाने कैसे करें अप्लाई

North Central Railway Jobs 2018: रेलवे की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने ने अप्रैंटिस के 446 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
North Central Railway Jobs 2018
  • November 26, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. North Central Railway Jobs 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अप्रेंटिस के 446 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये वैकेंसी भारतीय रेलवे के झांसी डिवीजन में हैं. 446 सीटों में से 120 सीटें ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा एससी कैटेगरी के लिए 69 और एसटी कैटेगरी के लिए 34 सीटे आरक्षित हैं. रेलवे की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ये बेहतर मौका है.

North Central Railway Jobs 2018: नार्थ सेंट्रल रेलवे भर्ती के लिए पूरा विवरण इस प्रकार है.
कुल पद- 446
पदों के आधार पर वैकेंसी
फिटर- 220
वेल्डर- (गैस और इलेक्ट्रिक) 11
मैकेनिक- (DSL) 72
मैकेनिस्ट- 11
बढ़ई- 11
पेन्टर- 11
इलेक्ट्रीशियन- 99
लुहार- 11

North Central Railway Jobs 2018: इन पदों के लिए योग्यता
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए इन पदों के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. कैंडिडेट को संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए. अप्रिंटिस परीक्षा के लिए अधिकतम योग्यता 12वीं रखी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की उम्र 15 साल से अधिक होनी चाहिए वहीं अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है.

North Central Railway Jobs 2018: कैसे करें आवेदन-
भारतीय रेलवे अप्रैंटिस पदों के लिए निर्धारित फॉर्मेट में उम्मीदवारों के हाथ से लिखा हुआ एप्लीकेशन इस पते पर भेजना होगा. पता है – Personnel Dept. (R&D Section) North Central Railway, Jhansi U.P. 284003. पत्र को ‘विभागीय रेलवे प्रबंधक के कार्यालय’ को भेजना होगा. अप्रैंटिस का प्रशिक्षण 1 साल तक चलेगा. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे अप्रिंटिस ट्रेनिंग के लिए कैंडिडेट 17 दिसंबर 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल बेवसाइट ncr.indianrailways.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

https://youtu.be/2tFz8VCUzmI

RRB ALP Technician results 2018: जानें कब जारी होगा आरआरबी एएलपी परीक्षा 2018 का संशोधित रिजल्ट

UPSC CDS Exam 2019: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए 26 नवंबर तक करें आवेदन @ upsconline.nic.in

https://youtu.be/IK9V3WyAerE

Tags

Advertisement