नई दिल्ली. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालें स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. अगले वर्ष यानी कि 2020 एकैडमिक सत्र से देश के किसी भी राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खुलेंगे. सरकार ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है ताकि इंजीनियरिंग कॉलेजों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ाया जाएगा. एक नए इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खोलने की मंजूरी वर्किंग कमेटी ने भारत सरकार को दे दिया है और जल्द ही ये एडवाइजरी सरकार सभी राज्यों भेजेगी. 2020 सत्र में अगर कोई भी इंजीनियरिंग कॉलेज किसी भी राज्य में खुलता है तो सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
पिछले कई वर्षों कि बात करें तो भारत और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इंजीनियरों की मांग लगातार घटती जा रही है. इंजीनियरों की मांग घटने के कारण कई राज्यों में विभिन्न ट्रेड्स की सीटें खाली रह जा जाती हैं. जिसके कारण राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.
भारत सरकार की तरफ से गठित वर्किंग कमेटी की एक रिपोर्ट्स की मानें तो देश में इंजीनियरिंग करने वाले 100 स्टूडेंट्स में सिर्फ 52 प्रतिशत स्टूडेंट्स को नौकरी मिल पाती है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में कमी है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके इसके लिए सरकार वर्तमान फोकस कर रही है.
Also Read: ये भी पढ़ें- CBSE CTET 2019 Application Correction: सीबीएसई सीटेट फॉर्म कॉरेक्शन की आखिरी तारीख आज 10 अक्टूबर ctet.nic.in
गौरतलब है कि भारत सरकार ने इंजीनियरिंग एजुकेशन में सुधार के लिए 2018 में आईआईटी हैदराबाद की नेतृत्व में एक वर्किंग कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी में आईआईटी हैदराबाद के बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन प्रो. बीवीआर मोहन रेड्डी के अलावा आईआईटी, फिक्की, नैसकॉम, एसोचैम, सेंटर फॉर मैनेजमेंट एजुकेशन के एक्सपर्ट शामिल थें.
वर्किंग कमेटी ने सरकर को कई तरह की सुझाव दिए हैं जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा. आपको बता दें कि भारत में इंजीनियरिंग सेक्टर की सबसे खराब हालात इसलिए है, क्योंकि यहां पर बी-टेक एजुकेशन के नाम पर 2006 के बाद काफी संख्या में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए और मानकों को ताक पर रखकर छात्रों को एडमिशन दिया गया है. लेकिन जब वे पढ़ाई करके निकले तो उनमें से अधिक को नौकरी नहीं मिल रही है.
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…