Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • नो डिटेंशन पॉलिसी रहेगी जारी, यह राज्य नहीं मानेगा सरकार का फैसला, जानिए क्यों?

नो डिटेंशन पॉलिसी रहेगी जारी, यह राज्य नहीं मानेगा सरकार का फैसला, जानिए क्यों?

पहले नियम था कि अगर 5वीं से 8वीं तक के बच्चे फेल हो जाते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था। लेकिन नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म होने के बाद अब अगर 5वीं और 8वीं के बच्चे फेल हो जाते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है तो उन्हें 2 महीने के अंदर परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.

Advertisement
  • December 25, 2024 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

नई दिल्ली: देशभर में शिक्षा में ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एक तरफ केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 5वीं से 8वीं तक के छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है. वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां यह नीति अभी भी लागू है. तमिलनाडु उन राज्यों में से एक है. तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने फिर भी नो डिटेंशन पॉलिसी जारी करने का फैसला किया है.

नो डिटेंशन पॉलिसी क्या है?

पहले नियम था कि अगर 5वीं से 8वीं तक के बच्चे फेल हो जाते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था। लेकिन नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म होने के बाद अब अगर 5वीं और 8वीं के बच्चे फेल हो जाते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है तो उन्हें 2 महीने के अंदर परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा और अगर वे छात्र फेल हो जाते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु सरकार ने इस फैसले को अपने राज्य में लागू नहीं किया है और राज्य में अभी भी नो डिटेंशन पॉलिसी लागू है।

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

तमिलनाडु के स्कूली शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने राज्य में नो डिटेंशन पॉलिसी जारी रखने का फैसला किया है। तमिलनाडु की स्कूली शिक्षा में नो डिटेंशन पॉलिसी कक्षा 8 तक जारी रहेगी. तमिलनाडु सरकार का कहना है कि इससे गरीब परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत मुश्किल हो जाएगा. तमिलनाडु के मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन नहीं करता है. केंद्र सरकार का यह फैसला सिर्फ उन्हीं स्कूलों में लागू होगा जो केंद्र सरकार के अधीन आते हैं. यह नीति तमिलनाडु में लागू नहीं की जाएगी।

Also read…

PM मोदी ने MP में किया केन बेतवा लिंक परियोजन का उद्घाटन, CM यादव ने प्रधानमंत्री को बताया ऋषि भागीरथ

Advertisement