Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NIOS DElEd Supplementary Exam 2019 Fee Payment: NIOS डिप्लोमा एलिमेंट्री सप्लीमेंट्री एग्जाम फीस भुगतान की अंतिम तारीख अब 10 नवंबर, चेक करें dled.nios.ac.in

NIOS DElEd Supplementary Exam 2019 Fee Payment: NIOS डिप्लोमा एलिमेंट्री सप्लीमेंट्री एग्जाम फीस भुगतान की अंतिम तारीख अब 10 नवंबर, चेक करें dled.nios.ac.in

NIOS DElEd Supplementary Exam 2019 Fee Payment, NIOS DElEd Fees Bhugtan: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, NIODS ने डीईएलईडी सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 की फीस भुगतान तारीख को 10 दिन आगे बढ़ा दिया है. दो उम्मीदवार 31 अक्टूबर को फीस का भुगतान नहीं कर सके थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाकर फीस का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि जो छात्र फस्ट ईयर में किसी भी थ्योरी के किसी पेपर यानी पेपर- 501 और पेपर-510 में पास नहीं हुए थे, वे इन सप्लीमेंट्री एग्जाम में फीस भुगतान कर शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
NIOS DElEd Supplementary Exam 2019 Fee Payment
  • November 3, 2019 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NIOS DElEd Supplementary Exam 2019 Fee Payment: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, NIOS ने DELEd 2019 सप्लीमेंट्री एग्जाम की फीस भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक छात्र अब 10 नवंबर तक डिप्लोमा एलिमेंट्री सप्लीमेंट्री एग्जाम की फीस का भुगतान कर सकते हैं. इससे पहले छात्रों को फीस का भुगतान करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया था.

NIOS ने डिप्लोमा एलिमेंट्री सप्लीमेंट्री एग्जाम की फीस भुगतान की अंतिम तारीख को 10 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है. जो छात्र फस्ट ईयर में किसी भी थ्योरी के किसी पेपर यानी पेपर- 501 और पेपर-510 में पास नहीं हुए थे, वे इन सप्लीमेंट्री एग्जाम में फीस भुगतान कर शामिल हो सकते हैं. फीस भुगतान विंडो लिंक को DELEd की ऑफिशियल वेबसाइट dled.nios.ac.in पर एक्टिवेट कर दिया गया है. उम्मीदवार फिलहाल नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर DELEd सप्लीमेंट्री एग्जाम फीस का भुगतान कर सकते हैं.

How To Pay NIOS DElEd Supplementary Exam Fee: एनआईओएस सप्लीमेंट्री एग्जाम फीस भुगतान कैसे करें

  • उम्मीदवार सबसे पहले NIOS DElEd ऑफिशियल वेबसाइट deled.nios.ac.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही D.El.Ed परीक्षा शुल्क ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पहर उम्मीदवार अपने एनरोलमेंट नंबर आदि डीटेल्स को भरने के बाद लॉग इन करें.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें.
  • उम्मीदवार NIOS की ओर से तय किए गए आवेदन शुल्क को भरें.
  • फीस का सफल भुगतान के बाद, आपके पास एक मैसेज आ जाएगा.
  • उम्मीदवार कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

ये भी पढ़े: RRB NTPC 2019 Exam Date: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम डेट जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट www.rrbcdg.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=srO5UR6d_rs

UPPCL AE Admit Card 2019: यूपीपीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड upenergy.in 

Bihar Police Constable Recruitment Date 2019: बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़कर हुई 7 नवंबर, यहां चेक करें पूरी डीटेल्स 

NCVT MIS ITI Result 2019: एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट आज किसी भी समय हो सकता है जारी, चेक ncvtims.gov.in

Tags

Advertisement