Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NIOS DElEd 2019 Fourth Semester Result: नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग जारी करेगा डीएलएड 2019 चौथे सेमेस्टर परीक्षा परिणाम, dled.nios.ac.in पर करें चेक

NIOS DElEd 2019 Fourth Semester Result: नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग जारी करेगा डीएलएड 2019 चौथे सेमेस्टर परीक्षा परिणाम, dled.nios.ac.in पर करें चेक

NIOS DElEd 2019 Fourth Semester Result: नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग, एनआईओएस डीएलएड 2019 चौथे सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम जल्द जारी करने वाला है. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने डीएलएड 2019 चौथे सेमेस्टर के परिणाम जांच सकते हैं.

Advertisement
NIOS DElEd 2019 Fourth Semester Result
  • May 20, 2019 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. dled.nios.ac.in, NIOS DElEd 2019 Fourth Semester Result: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, एनआईओएस द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन, डीएलएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी करने की उम्मीद है. आमतौर पर एनआईओएस परीक्षा की अंतिम तिथि के 8 से 10 सप्ताह बाद डीएलएड सेमेस्टर परिणाम घोषित किया जाता है.

डीएलएड का चौथा सेमेस्टर मार्च में तीन विषय मॉड्यूल के लिए आयोजित किया गया था. इसमें प्राथमिक स्तर (508) में सीखना, कला, स्वास्थ्य, शारीरिक और कार्य शिक्षा में शिक्षा, उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखना (509) और शिक्षण विज्ञान उच्च प्राथमिक स्तर (510) शामिल हैं. परीक्षा पहले फरवरी में आयोजित होने वाली थी.

एनआईओएस इस डिप्लोमा का आयोजन प्रारंभिक शिक्षा या डीएलएड कोर्स के लिए करता है. ये उन शिक्षकों के लिए है जो वर्तमान में स्कूलों में कार्यरत हैं, लेकिन शिक्षण के लिए पर्याप्त योग्य नहीं हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय या एमएचआरडी ने एनआईओएस डीएलएड परीक्षा की घोषणा करता है जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम में एक संशोधन के बाद 2017 में अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए है. डीएलएड तीसरे सेमेस्टर के लिए परीक्षा का परिणाम फरवरी में जारी किया गया था. वहीं पांचवीं डीएलएड परीक्षा 26 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी.

एनआईओएस डीएलएड चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जानिए कैसे करें चेक:

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in या dled.nios.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर NIOS DElEd 2019 Fourth Semester Result के लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा.
पूछी गई जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें.
परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालें.

JIPMER MBBS Entrance Admit Card 2019: जेआईपीएमईआर 2019 एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड www.jipmer.edu.in

GBSHSE Class 10th Result 2019: मोबाइल और एसएमएस के जरिए कैसे चेक करें गोवा बोर्ड एसएससी 10वीं परिणाम 2019, आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.org

Tags

Advertisement