Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NIOS 10th, 12th exam result 2018: जल्द जारी होंगे एनआईओएस के 10वीं 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक @ nios.ac.in

NIOS 10th, 12th exam result 2018: जल्द जारी होंगे एनआईओएस के 10वीं 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक @ nios.ac.in

NIOS DElEd 10th, 12th October exam result 2018: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के कक्षा 10 और कक्षा 12 की ऑन डिमांड परीक्षाओं के रिजल्ट इस सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे. ये नतीजे चेक करने के लिए nios.ac.in की बेवसाइट पर जा सकते हैं.

Advertisement
NIOS DElEd 10th, 12th October exam result 2018
  • December 4, 2018 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NIOS 10th, 12th exam result 2018 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (nios) के कक्षा 10 और कक्षा 12 की ऑन डिमांड परीक्षाओं के रिजल्ट इस सप्ताह जारी हो जाएंगे. नतीजे nios (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) की आधिकारिक वेबसाइट – nios.ac.in पर घोषित किए जाने की संभावना है. प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलडी) के नतीजे भी वेबसाइट पर जारी होंगे. एक उम्मीदवार जो बोर्ड की आम परीक्षा में फेल हुआ हो वह ऑन-डिमांड परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकता है. इसके अलावा जो फाइनल एग्जाम में नहीं बैठ सका है वह भी एनआईओएस परीक्षाओं के बैठ सकता है. कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा अक्टूबर- नवंबर 2018 में आयोजित की गई थी.

NIOS 10th, 12th exam result 2018: ऐसे चेक करें

-सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट – nios.ac.in पर जाएं
– होमपेज पर, NIOS 10th, 12th exam result 2018 लिंक पर क्लिक करें
– नई विंडो में रिजल्ट सेक्शन खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें
– संबंधित लिंक पर क्लिक करें
– रोल नंबर दर्ज करें और रिजल्ट चेक करें.

मार्च- अप्रैल 2017 में एनआईओएस द्वारा आयोजित कक्षा 10 और कक्षा 12 में 1,800 कैंडिडेट्स पास हुए थे. इनमें वे छात्र भी शामिल थे जो सीहोर, उमरिया और रतलाम जिलों में तीन परीक्षा केंद्रों में उपस्थित नहीं थे. द इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक 25,000- 30,000 रुपये घूस दी थी ताकि और मूल्यांकन केंद्रों पर डुप्लिकेट उत्तर पत्रों को भरने के लिए नकली पता प्रमाण प्रस्तुत किया जा सके.

NIOS DElEd Exam 2018: 30 अक्टूबर तक जमा होगा एनआईओएस डी.एल.एड द्वितीय वर्ष परीक्षा का आवेदन शुल्क @ nios.ac.in

NIOS Admit Card 2018: इस सप्ताह शुरू होंगी NIOS 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

https://youtu.be/CNiqG_qIWDk

Tags

Advertisement