NIOS 4th DElEd Exam Date sheet 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने फोर्थ D.El.Ed एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. 2019 में 14 और 15 फरवरी को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
नई दिल्ली.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने चौथी D.El.Ed परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. साल 2019 के फरवरी महीने में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. सिर्फ तीन विषयों के लिए यह परीक्षा होगी, जिनमें लर्निंग इन आर्ट, हेल्थ, फिजिकल और वर्क एजुकेशन(508) एलीमेंट्री लेवल के लिए और लर्निंग सांइस (510) और लर्निंग इन सोशस सांइस (509) अपर प्राइमरी लेवल के लिए शामिल हैं.
गौरतलब है कि चौथी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed)परीक्षा को लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जारी किया जाएगा. खबरों की मानें को इस परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व एडमिट कार जारी किए जाएंगे. यह परीक्षा फरवरी की 14 और 15 तारीख में आयोजित की जाएगी, जो दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक खत्म होगी.
https://www.youtube.com/watch?v=Ae8U6yoZ5rA
बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) दो वर्षों का D.El.Ed. डिप्लोमा कोर्स करवाता है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को आठवीं कक्ष तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक की मान्यता प्राप्त होती है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार NIOS Deled 4th Exam से संबंधित सवालों पर अधिक जानकारी चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NIOS DELED Exam Notification लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
बता दें कि देश के मानव संसधान विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने साल 2017 के अक्टूबर महीने में DElEd प्रोग्राम को लॉन्च किया था. इसके तहत प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत इन-सर्विस अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाता है.
Railway Recruitment 2018: रेलवे में नौकरियों की भरमार, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी सैलरी