Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NIOS 3rd D.El.Ed: एनआईओएस तृतीय डी.एल.एड का परीक्षा का टाइम टेबल जारी @nios.ac.in, यहां देखें डिटेल्स

NIOS 3rd D.El.Ed: एनआईओएस तृतीय डी.एल.एड का परीक्षा का टाइम टेबल जारी @nios.ac.in, यहां देखें डिटेल्स

NIOS 3rd D.El.Ed: एनआईओएस ने दूसरे डी.एल.एड विषयों के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया है. इसके लिए परीक्षा 15 नवंबर, 2018 से 30 नवंबर, 2018 तक आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
NIOS 3rd DElEd exam time table
  • October 29, 2018 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NIOS 3rd D.El.Ed: जो उम्मीदवार एनआईओएस थर्ड डी.एल.एड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक बड़ी खबर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने थर्ड डी.एल.एड परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी की है. समय सारिणी के अनुसार परीक्षाएं 20 और 21 दिसंबर 2018 को आयोजित की जाएगी. एनआईओएस थर्ड डी.एल.एड के लिए दोपहर सत्र (2 बजे से शाम 5 बजे) में 506 और 507 विषय की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवारों ध्यान दें कि डी.एल.एड का चौथा संस्करण फरवरी 2019 में तीन विषय मॉड्यूल के लिए आयोजित किया जाएगा. ये तीन विषय मॉड्यूल्स हैं- लर्निंग इन आर्ट्स, स्वास्थ्य, प्रथामिक स्तर पर शारीरिक और कार्य शिक्षा (508), उच्च प्राथमिक स्तर पर लर्निंग सोशल साइंस (509) और लर्निंग साइंस उच्च प्राथमिक स्तर पर (510).

एनआईओएस थर्ड डी.एल.एड परीक्षा इन विषयों के लिए आयोजित की जाएगी- Understanding Children in Inclusive Context (506), सामुदायिक और प्राथमिक शिक्षा (507). वहीं दूसरी ओर एनआईओएस ने द्वितीय वर्ष परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर थी जिसे 25 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था और अब इसे 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.

माना जा रहा है कि परीक्षा की अंतिम तारीख के बाद 8 से 10 सप्ताह में परीक्षा रिजल्ट जारी होने की संभावना है. परीक्षाओं को परिणाम एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर भी घोषित होने के तुरंत बाद उपलब्ध होंगे. एनआईओएस का कहना है कि उम्मीदवारों के मार्क स्टेटमेंट्स और पासिंग सर्टिफिकेट संबंधित एवीआई के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे.

UPTET 2018 Admit Card: 30 अक्टूबर को जारी होंगे यूपी टीईटी 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र @upbasiceduboard.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=oYiKNxTyOyk

https://www.youtube.com/watch?v=CNiqG_qIWDk

Tags

Advertisement