NIELIT DOEACC CCC Admit 2018: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान NIELIT के सिंतबर परीक्षा 2018 के एडमिड कार्ड रिलीज कर दिए हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान NIELIT के सिंतबर परीक्षा 2018 के एडमिड कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने एनआईईएलआईटी के लिए आवेदन किया था वह NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को DOEACC के नाम से भी जाना जाता है. जो मुख्यत: कंप्यूटर बेस्ड क्लासेस देती है.
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कई तरह के ट्रेनिंग कोर्सिस करवाता है. यह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से सबद्ध है. हाल ही में एनआईईएलआईटी ने CCC, BCC, CCC और ECC कॉर्सेस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. यह कार्यक्रम सरकारी मंत्रालय द्वारा चलाए जाते हैं.
एनआईईएलआईटी के सभी कॉर्सेस शॉर्ट टाइम प्रोग्राम है. इसके अंतर्गत आने वाले एसीसी 36 घंटे का, बीसीसी 80 घंटे, सीसीसी 126 घंटे और सीसीसी प्लस 200 घंटे तक के लिए करवाए जाते हैं. जिन छात्रों ने एनआईईएलआईटी के विभिन्न कोर्से के लिए आवेदन किया था उनके सिंतबर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं.
ऐसे डाउनलोड करें NIELIT एडमिट कार्ड
1) उम्मीदवार NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर लॉग इन करें.
2) वेबसाइट पर डाउनलोड एडमिट कार्ड का टैब बना होगा, इस पर क्लिक करें.
3) इस टैब पर क्लिक करने के बाद कोर्स जिसका आपने आवेदन किया था उसे सिलेक्ट करें.
4) इसके बाद आप अपनी जानकारी भर कर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
5) एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.
SSC JHT Recruitment 2018: 1 सितंबर से एसएससी जेएचटी 2018 के लिए भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म @ssc.nic.in