Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NID DAT 2020 Applications Begins: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन डीएटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, admissions.nid.edu पर ऐसे करें अप्लाई

NID DAT 2020 Applications Begins: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन डीएटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, admissions.nid.edu पर ऐसे करें अप्लाई

NID DAT 2020 Applications Begins, NID DAT Avedan Shuru: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, NID एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाकर एनआईडी डीएटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एनआईडी एंट्रेंस 2020 प्रिलिम्स एग्जाम इस साल 29 दिसंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
NID DAT 2020 Applications Begins
  • October 2, 2019 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NID DAT 2020 Applications Begins: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, NID ने एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार एनआईडी के डिजाइन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाकर एनआईडी डीएटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार बिना लेट फीस के 7 नवंबर 2019 तक दोपहर 2 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. 

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, NID ने ये आवेदन प्रक्रिया विदेशी और भारतीय उम्मीदवार दोनों के लिए शुरू की है. NID DAT यानी कि डिजाइन एप्टिट्यूड टेस्ट के जरिए विभिन्न कोर्स जैसे- बी.डीईएस, जीडीपीडी, एम.डीईएस कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा. वहीं DRT यानी कि डीजाइन रिसर्च टेस्ट के जरिए पीएचडी कोर्स में दाखिला दिया जाएगा. बी.डीईएस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. वहीं एम.डीईएस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर की डिग्री होना जरूरी है. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर एनआईडी डीएटी एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

How To Register For NID DAT 2020: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एंट्रेंस टेस्ट के लिए कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाएं.
  • उम्मीदवार अपनी डीटेल्स को भरने के बाद Sign Up करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार नई डीटेल्स के साथ लॉग इन करें.
  • उम्मीदवार अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे- पर्सनल जानकारी, वर्क एक्सपीरिएंस, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन को भरें.
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे- फोटो, सिग्नेचर, जाति प्रमाणपत्र को अपलोड करें.
  • फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार फीस का भुगतान करें.
  • इसके बाद उम्मीदवारों को Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उम्मीदवार अंत में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

https://www.youtube.com/watch?v=tvhcy5xXIjM

आपको बता दें कि एनआईडी डीएटी 2020 परीक्षा के जरिए बी.डीईएस में 128 सीटें और एम.डीईएस की कुल 347 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किय जाएगा. एनआईडी एंट्रेंस 2020 प्रिलिम्स एग्जाम इस साल 29 दिसंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा. एनआईडी एंट्रेंस टेस्ट 2020 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nid.edu पर जा सकते हैं.

RRB Paramedical Recruitment 2019: आरआरबी रेलवे पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा 2019 में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, www.rrbcdg.gov.in पर करें चेक

SGPGIMS Lucknow Recruitment 2019: एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.sgpgi.ac.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement