Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NIACL Recruitment 2018: न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी में निकलीं 685 भर्तियां, एग्जाम पैटर्न में हुआ यह बदलाव

NIACL Recruitment 2018: न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी में निकलीं 685 भर्तियां, एग्जाम पैटर्न में हुआ यह बदलाव

न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड ( NIACL) ने असिस्टेंट के 685 पदों के NIACL Recruitment 2018 का नोटिफिकेशन जारी किया है. 16 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जो कि 31 जुलाई तक चलेंगे.

Advertisement
NIACL Recruitment 2018: know the full details of change pattern of NIACL Assistant 2018 prelims exam
  • July 22, 2018 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NIACL यानी न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट के 685 पदों के लिए NIACL Recruitment 2018 की नोटिफिकेशन जारी कर दी हैं। NIACL के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और यह 31 जुलाई 2018 तक चलेंगे.

क्या है एग्जाम की प्रक्रिया: NIACL असिस्टेंट 2018 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला प्री और दूसरा मेन्स. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक NIACL असिस्टेंट प्री 2018 का एग्जाम 8 और 9 सितंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा. इस बार NIACL ने 2018 में एग्जाम पैटर्न में काफी बदलाव किया है.

पहले एग्जाम एक घंटे का होता था, वह भी बिना किसी सेक्शनल टाइमिंग्स के. लेकिन इस बार NIACL असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम के लिए सेक्शनल टाइमिंग्स होंगी. इसका मतलब होगा कि आपको हर सब्जेक्ट के लिए 20 मिनट दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा सवालों को अटेंप्ट करने के लिए स्मार्ट रणनीति बनानी होगी, ताकि वे कट ऑफ में जगह बना सकें. इसलिए छात्रों के लिए एग्जाम पैटर्न को समझना बहुत जरूरी है.

क्या है NIACL Assistant Exam Pattern 2018 : एग्जाम एक घंटे का होगा. इंग्लिश लैंग्वेज में 30 सवाल होंगे, जिसमें अधिकतम 30 नंबर हासिल किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको 20 मिनट का समय दिया जाएगा। रिजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) में 35 सवाल होंगे. हर सवाल 1 नंबर का होगा और इसके लिए भी 20 मिनट दिए जाएंगे। Numerical Ability में 35 सवाल होंगे, एक-एक नंबर के। इन्हें सॉल्व करने के लिए भी 20 मिनट का समय मिलेगा।

इन बातों का रखें ध्यान: NIACL Assistant Prelims 2018 एक ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम है. मेन्स एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स लेना होगा. चूंकि प्री एग्जाम सिर्फ क्वॉलिफाई करने के लिए है. इसके मार्क्स फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे. एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे.

Railway RRC Recruitment 2018: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा में निकाली 21 पदों के लिए भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

RRB Group C, D Exam 2018: भारतीय रेलवे के ग्रुप-सी और डी के 1.33 लाख अयोग्य आवेदनों को संशोधित करने का मौका

Tags

Advertisement