NIA Recruitment 2019: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंस्पेक्टर और सब इंसपेक्टर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की आधिकारिक वेबसाइट www.nia.gov.in पर जाकर विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2019 है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
नई दिल्ली. NIA Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी एनआईए से जुड़ने का बेहतरीन मौका सामने आया है. दरअसल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंस्पेक्टर और सब इंसपेक्टर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की आधिकारिक वेबसाइट www.nia.gov.in पर जाकर विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2019 है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बता दें कि एनआईए भर्ती 2019 के अंतर्गत इंस्पेक्टर के 25 पदों और सब इंस्पेक्टर के 40 पदों समेत कुल 65 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार ऑनलाइन के लिए ऑफलाइन माध्यम यानि पोस्ट के जरिए भी आवेदन कर सकेंगे. इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार के पास आपराधिक, खुफिया और विभिन्न ऑपरेशंस में 2 साल काम करने का अनुभव होना भी जरूरी है. इन पदों के लिए जरूरी अहर्ताएं पूरी करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है. जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.
NIA Recruitment 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन
बता दें कि जो उम्मीदवार NIA Recruitment 2019 के अंतर्गत इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं. वह पोस्ट के जरिए सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ के अपने आवेदन पत्र को डीआईजी (ए़डमिनिस्ट्रेशन) एनआईए एचक्यू, अपोजिट, सीजीओ कॉम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 के पते पर 18 अगस्त 2019 से पहले भेज सकता हैं. जल्दी ही भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राष्ट्रीय जांच एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.