Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NEST 2019 Result: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट रिजल्ट आज होगा जारी, उम्मीदवार www.nestexam.in पर करें चेक

NEST 2019 Result: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट रिजल्ट आज होगा जारी, उम्मीदवार www.nestexam.in पर करें चेक

NEST 2019 Result: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2019 आज जारी किया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट www.nestexam.in पर दी गई जानकारी के अनुसार आज शाम 5 बजे से पहले कभी भी नेस्ट 2019 रिजल्ट जारी किया जा सकता है. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार NEST की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे. NEST 2019 एग्जाम 2019 1 जून को देश के अलग अलग केंद्रों पर आयोजित किया गया था.

Advertisement
NEST 2019 Result
  • June 18, 2019 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2019 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का आज इंतजार खत्म हो जाएगा. NEST 2019 का रिजल्ट आज यानी कि 18 जून मंगलावर को जारी किया जाएगा. पहले नेस्ट 2019 का रिजल्ट 17 जून को आने की संभावना थी लेकिन कुछ टेक्निकल परेशानी की वजह से परिणाम को आज घोषित किया जा रहा है. रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार NEST की ऑफिशियल वेबसाइट www.nestexam.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

नेशनल एंट्रेस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 18 जून मंगलवार की शाम 5 बजे से पहले NEST 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. नेशनल एंट्रेस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2019 का एग्जाम 1 जून 2019 को देश में अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित कराया गया था. हजारों की संख्या में उम्मीदवारों इस परीक्षा में बैठे थे. बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर और मुंबई यूनिवर्सिटी के एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंस विभाग में 5 साल के इंटीग्रेटेड एमएससी MSc. कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को NEST एग्जाम पास करना होता है.

How to Check NEST 2019 Result: नेस्ट 2019 रिजल्ट कैसे करें चेक

  • NEST 2019 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर www.nestexam.in जाएं.
  • इसके बाद NEST 2019 Result लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपनी डीटेल्स भरें और SUBMIT पर क्लिक करें.
  • आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट होगा. आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.   

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट(NEST) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2019 को शुरू हुई थी, जबकि NEST 2019 एग्जाम 2019 1 जून को देश के अलग अलग केंद्रों पर कराया गया था. जो उम्मीदवार NEST 2019 को पास कर लेंगे उन्हें मेरिट लिस्ट के आधार पर आगे की एडमिशिन प्रिक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. आज ऑनलाइन जारी होने वाले NEST 2019 रिजल्ट में उम्मीदवारों के अंकों के साथ-साथ दूसरी जानकारियां भी होंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि www.nestexam.in पर 5 बजे से पहले नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल भी वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा.

Tags

Advertisement