Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NPTI NER Guwahati Post Diploma Course: नेशलन पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यट से पोस्ट डिप्लोमा करने का मौका, ऐसे करें आवेदन www.nptiguwahati.in

NPTI NER Guwahati Post Diploma Course: नेशलन पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यट से पोस्ट डिप्लोमा करने का मौका, ऐसे करें आवेदन www.nptiguwahati.in

NPTI NER Guwahati Post Diploma Course: एनपीटीआई (NPTI) गुवाहाटी ने पोस्ट डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन कुल 60 सीटों के लिए मांगे गए हैं. कोर्स की अवधि 6 महीने होगी. कोर्स में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nptiguwahati.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है.

Advertisement
NPTI NER Guwahati Post Diploma Course
  • June 15, 2019 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गुवाहाटी: नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यट (NPTI), नॉर्दर्न ईस्टर्न रीजन ने पोस्ट डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन मौजूदा सत्र के लिए मांगे गए हैं. जो भी उम्मीदवार इस कोर्स के लिए भर्ती किए जाएंगे वे सब पहले बैच के लिए होंगे. NPTI ने ऑपरेशन एंड मेन्टेनेन्स ऑफ ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम्स (PDC-T & D) कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में कुल 60 सीटें हैं .जो लोग भी इस कोर्स में के लिए इच्छुक हैं वे लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को बता दें कि इस कोर्स की समय सीमा 26 हफ्ते यानी कि 6 महीने हैं. यह कोर्स एक पोस्ट डिप्लोमा कोर्स है और इसमें कुल 60 सीटें ही हैं. इन सीटों में से 20% सीटें अंडर स्पॉन्सर्ड कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. हालांकि अगर इन सीटों पर अंडर स्पॉन्सर्ड उम्मीदवार पूरे नहीं होते हैं तो इन पर नॉन स्पॉन्सर्ड उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों के पास ECE में डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके अलावा इस कोर्स में आवेदन करने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु जरूरी है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है. एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के लिए 22 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया 29 जुलाई को शुरू होगी और 31 जुलाई तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा उन लोगों के कोर्स की शुरुआत 1 अगस्त से हो जाएगी.

इस कोर्स में दाखिले के लिए एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा और मेरिट लिस्ट डिप्लोमा एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें ईमेल और फोन कर के सूचित किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकरिक वेबसाइट www.nptiguwahati.in पर जा सकते हैं.

RRB ALP Technician CBT 3 2019: आरआरबी एलपी टेक्निशियन सीबीटी 3 का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 23 जून को होगा शुरू, www.rrbald.gov.in पर चेक करें पूरा शेड्यूल

TS ICET Result 2019 Declared: काकटिया यूनिवर्सिटी ने जारी किया तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट, icet.tschse.ac.in पर करें चेक, देखें आंसर की, रैंक

Tags

Advertisement