NEET UG Round 2 Counselling Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट एग्जाम के बाद नीट रिजल्ट 2019 जारी होते ही देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग चल रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) नीट अंडर ग्रैजुएट राउंट 2 काउंसलिंग रिजल्ट 17 जुलाई को जारी होगा. पढ़ें डिटेल रिपोर्ट.
नई दिल्ली. NEET UG Round 2 Counselling Result: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) डेंटल और मेडिकल के अंडर ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की नीट काउंसलिंग 2019 कर रही है. 14 जुलाई तक स्टूडेंट्स के पास चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग करने का ऑप्शन था. अब एमसीसी नैशनल एलिजिबिलिटी सह एंट्रेस टेस्ट यूजी सेकेंड राउंड काउंसलिंग 2019 का रिजल्ट जारी करने वाली है, जिसमें सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी. सीट अलॉट होने के बाद स्टूडेंट संबंधित मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे. 17 जुलाई यानी आगामी बुधवार को नीट यूजी सेकेंड राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट अंडर ग्रैजुएट सेकेंड राउंड रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.
मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग 11 जुलाई से शुरू की थी जो कि 14 जुलाई तक चली. इसके बाद 15 और 16 जुलाई को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होगी. यहां बता दूं कि एमसीसी NEET काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में ही आयोजित करा रही है. नीट यूजी सेकेंड राउंड काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के पास 11 जुलाई से 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और सीट लॉक करने का मौका था.
उल्लेखनीय है कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने बीते 2 जुलाई को नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2019 जारी किया था. इसके बाद नीट अंडर ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग पिछले हफ्ते शुरू हुई. नीट राउंड 2 काउंसलिंग के दौरान एमबीबीएस और बीडीएस की 3,530 सीटों पर एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग हुई है. अब उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. उल्लेखनीय है कि मेडिकल काउंसिल कमिटी 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा वाली सीटों को 25 जुलाई को राज्य कोटा सीटों में तब्दील कर देगी.
https://www.youtube.com/watch?v=FAfWkm64KBQ