NEET Counselling: इस साल 13 लाख से अधिक छात्रों ने नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा पास की है। अब इन छात्रों को नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल का इंतजार है। हालांकि, काउंसलिंग कल यानी शनिवार, 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब तक मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने शेड्यूल जारी नहीं किया है।
सूत्रों के मुताबिक, नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के शेड्यूल को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इस कारण काउंसलिंग में देरी हो सकती है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं आई है।
नीट यूजी काउंसलिंग के माध्यम से मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को देश के सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों, डेंटल कॉलेजों आदि में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सहित अन्य मेडिकल यूजी कोर्सों में दाखिला मिलता है। काउंसलिंग का आयोजन एमसीसी द्वारा किया जाता है।
एमसीसी ही नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल और नोटिफिकेशन जारी करती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नीट यूजी काउंसलिंग से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना और लॉक करना, सीट आवंटन और अंत में आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल होता है। यह प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित की जाती है।
इससे पहले, एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी। इसलिए उसने नीट यूजी री-एग्जाम का आयोजन 23 जून को करने के बाद 1 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया था, ताकि काउंसलिंग में कोई प्रॉब्लम न आए।
काउंसलिंग शेड्यूल जारी न होने से छात्र और उनके परिवार चिंतित हैं। वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही एमसीसी द्वारा शेड्यूल जारी किया जाएगा और काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: जानिए मानसून में नारियल पानी पीना सही है या गलत, क्या कहते हैं एक्सपर्ट
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…