NEET UG 2019 Second Round Counselling: देशभर के मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज मे एडमिशन के लिए NEET काउंसलिंग का दूसरा राउंड आज शुरू होगा. काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार 11 जुलाई से 13 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान और सीट का चयन करना होगा. NEET Counselling 2019 की पूरी प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा.
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) डेंटल और मेडिकल कोर्स के लिए होने वाली नीट काउंसलिंग 2019 के दूसरे राउंड को आज यानी 11 जुलाई से शुरू करेगी. नीट काउंसलिंग का दूसरा राउंड आज से शुरू होकर 13 जुलाई शाम पांच बजे तक चलेगा. NEET काउंसलिंग 2019 को ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा. काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार 11 जुलाई से 13 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान और सीट का चयन करना होगा. दूसरे राउंड की काउंसलिंग की सीट एलॉटमेंट लिस्ट 18 जुलाई 2019 को जारी किया जाएगा.
NEET काउंसलिंग 2019 के दूसरे राउंड की लिस्ट 18 जुलाई को जारी की जाएगी. लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को 18 जुलाई से 25 जुलाई के बीच एलॉट किए गए सेंटर पर जाकर अपनी सीट को लॉक करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से भी गुजरना होगा. मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से जारी किए गए नए संशोधित शेड्यूल के मुताबिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और ESIC के लिए मॉप अप राउंड 13 अगस्त से 26 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे. मॉप अप राउंड होने के बाद सीट एलॉटमेंट लिस्ट को 18 जुलाई को जारी किया जाएगा. इसके बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) 15 % ऑल इंडिया कोटा वाली सीटों को 25 जुलाई को राज्य कोटा सीटों में तब्दील कर देगा.
MCC revised Schedule For NEET Counselling 2019 | Important Dates |
Display of Seat Matrix | First week of July 2019* |
Fresh Registration, payment and choice filling | July 11 to 13, 2019 (up to 5:00 PM) |
Choice filling ends | July 14, 2019 (10:00 AM to 5:00 PM) |
Last date for payment | July 13, 2019 (up to 12:00 noon) |
Processing of seat allotment | July 15 to 17, 2019 |
Allotment Result | 18-Jul-19 |
Reporting to allotted colleges | July 18 to 25, 2019 |
आपको बता दें कि नीट काउंसलिंग 2019 का दूसरा राउंड 9 जुलाई को शुरू होने वाला था, लेकिन उसे आज से शुरू करने का फैसला लिया गया है. NEET Counselling 2019 की पूरी प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा.