NEET UG 2019: नीट यूजी 2019 के एप्लीकेशन फॉर्म सुधार की प्रक्रिया सोमवार (14 जनवरी) से शुरू हो रही है. आवेदन में सुधार की प्रक्रिया 31 जनवरी तक हो सकती है. जिन कैंडिडेटों ने भी नीट यूजी के एप्लीकेशन में कोई गलती कर दी हो वे इस बीच उसे सुधार सकते हैं.
नई दिल्ली. NEET UG 2019: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2019 के आवेदन पत्रों में सुधार की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी. जिन कैंडिडेटों ने नीट 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन दिया हो, वे सोमवार से अपने आवेदन में हुई किसी भी त्रुटि को सुधार सकते है. आवेदन पत्रों में सुधार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in. के जरिए कर सकते हैं. आवेदन पत्रों में सुधार करने की आखिरी तिथि 31 जनवरी है. इससे पहले कैंडिडेट अपने आवेदन को चेक कर उसमें हुई किसी भी गड़बड़ी को सुधार सकते हैं.
NEET UG 2019 आवेदन पत्रों में ऐसे कर सकेंगे सुधार
1. आवेदक सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
2. होम पेज पर नीट यूजी (NEET-UG) के लिंक पर क्लिक करें.
3. नीट के लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. नये पेज पर एप्लीकेंट लॉग इन करें.
5. अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट कर अपने आवेदन में सुधार करें.
आवेदक अपने आवेदन पत्र में केवल एक सुधार कर सकते हैं. सुधार डेट ऑफ बर्थ और कैटगिरी में किया जा सकता है. आवेदक अपने नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी और टेस्टिंग सिटी जैसे विकल्पों में सुधार नहीं कर सकते हैं. बताते चले कि मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में हासिल हुए अंक के अनुसार आवेदकों को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलता है. एमबीबीएस और बीडीएस में एमडिशन के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स नीट की तैयारी करते हैं. नीट परीक्षा के स्कोर के अनुसार आवेदकों को मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है.