NEET UG 1st Round Counselling Result 2019: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) अंडर ग्रैजुएट कोर्स एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की वेबसाइट medicalcounseling.nic.in पर नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.
नई दिल्ली. NEET UG 1st Round Counselling Result 2019: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने एक जुलाई सोमवार शाम 6 बजे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) अंडर ग्रैजुएट कोर्स एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने इस साल मेडिकल कॉलेज में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट रिजल्ट 2019 क्वॉलिफाई करने के बाद नीट फर्स्ट राउंड काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वे आज यानी सोमवार शाम 6 बजे के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की वेबसाइट medicalcounseling.nic.in पर नीट फर्स्ट राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने अपनी वेबसाइट पर इससे जुड़़ी घोषणा की है और इसमें साफ तौर पर जिक्र किया गया था कि एक जुलाई को शाम 6 बजे नीट फर्स्ट राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 जारी किया जाएगा.
मालूम हो कि स्टूडेंट नीट फर्स्ट राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की वेबसाइट पर नतीजे देख सकेंगे, जिसमें पता चल जाएगा कि किस मेडिकल कॉ़लेज के अंडर ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए वे योग्य हैं या उन्हें कौन सा मेडिकल कॉलेज अलॉट किया गया है. छात्र-छात्राओं को बता दूं कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी AIQ/deemed/central universities/ESIC और AFMC (MBBS/BDS) की 15 फीसदीं सीटों के लिए स्टूडेंट्स की काउंसलिंग करती है. नैशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा नीट एग्जाम में पास स्टूडेंट देशभर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए सबसे जरूरी चरण काउंसलिंग में हिस्सा लेते हैं.
ऐसे देखें NEET UG 1st Round Counselling Result 2019:
– नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) अंडर ग्रैजुएट कोर्स एडमिशन फर्स्ट राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट या अभ्यर्थी सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट medicalcounseling.nic.in पर जाएं.
– मेडिकल काउंसलिंग कमिटी एमसीसी की वेबसाइट पर ही ऊपर में टीकर चल रहा है जिसमें The Result for Round-1 UG Counselling 2019 लिंक दिखेगा.
– रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
उल्लेखनीय है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) देशभर के एमबीबीएस, बीडीएस और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 27 मई को आयोजित किए गए थे. नीट रिजल्ट 2019 जून के तीसरे हफ्ते में जारी किया गया था और फर्स्ट राउंड काउंसलिंग 21 जून से शुरू हुई थी. सेकंड राउंड काउंसलिंग जुलाई 2-3 दिनों में शुरू होने वाली है.