NEET Super Specialty exam result 2021: नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन NBE ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, सुपर स्पेशियलिटी(NEET SS) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 10 […]
नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन NBE ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, सुपर स्पेशियलिटी(NEET SS) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2022 को किया गया था और 31 जनवरी 2022 को इसके नतीजे घोषित किए गए हैं।
एनबीई की ओर से जारी NEET SS 2021 के परिणाम में, अभी केवल उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक (400 में से) ही घोषित किए गए हैं। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट और उनके पर्सनल स्कोर कार्ड जल्द ही प्रकाशित किए जाएंगे। गौरतलब है कि NEET SS के ये परिणाम वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मान्य हैं।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं। इसके बाद ‘NEET SS’ परीक्षा के ऑप्शन पर जाकर ‘एनईईटी एसएस के परिणाम’ वाले लिंक पर क्लिक करें। अब एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस फाइल में अपना नाम तलाशकर रिजल्ट देख लें। भविष्य के संदर्भ में इसे डाइनलोड करें और अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट जरुर ले लें।
NEET SS 2021 की काउंसलिंग प्रक्रिया, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी(MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। ये काउंसलिंग प्रक्रिया तीन राउंड में चलेगी। इससे संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एमसीसी की वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।