नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन (NEET) आज शैक्षणिक सत्र के विभिन्न परीक्षाओं MD, MS, PG डिप्लोमा और अन्य अयोजित की गई परीक्षाओं की कट-ऑफ़ और स्कोरकार्ड जारी करेगा. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (nbe.edu.in) पर जाकर परिणा देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया जाएगा बता दें वेबसाइट पर जारी नोटिस के […]
नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन (NEET) आज शैक्षणिक सत्र के विभिन्न परीक्षाओं MD, MS, PG डिप्लोमा और अन्य अयोजित की गई परीक्षाओं की कट-ऑफ़ और स्कोरकार्ड जारी करेगा. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (nbe.edu.in) पर जाकर परिणा देख सकते हैं.
बता दें वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, आज की डेट से पहले डाउनलोड किए गए सभी स्कोरकार्ड को नल एंड वॉयड माना जाएगा. NBE ने केटेगरी वाइज स्कोरकार्ड निर्धारित किए है. संशोधित और फाइनल स्कोरकार्ड भी आज उम्मीदवारों के साथ साझा किये जाएंगे. बता दें उम्मीदवार नंबरों के साथ सही और गलत उत्तर को भी अपने स्कोरकार्ड में देख सकते है. चयनित उमीदवारों को स्कोरकार्ड के बाद काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
1- सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (nbe.edu.in) पर जाए.
2- स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करे और अपनी जानकारी दर्ज करे.
3- स्क्रीन पर आए पीडीऍफ़ को सेव कर ले.