NEET Registration 2020 Last Date: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज अंतिन दिन है. जो कैंडिडेट्स किसी कारण के चलते अभी तक नीट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वे आज समय रहते रजिस्ट्रेशन दर्ज करा लें. इसके बाद 11.50 बजे के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली. NEET Registration 2020 Last Date, नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट के लिेए आज रजिस्ट्रेशऩ करने का अंतिम दिन हैं. वे कैंडिडेट जो नीट के लिए अब तक नहीं अप्लाई कर सकें वे आज समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. योग्य और इच्छुक उम्मीद नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. स्मरण रहे कि नीट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार किेए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 6 जनवरी 2020 को 11.50 बजे तक पूरी कर लें इसके बाद प्रॉसेस बंद हो जाएगी.
देश या विदेश में MBBS या BDS कोर्स करने के इच्छुक सभी कैंडिडेट्स को एनईईटी परीक्षा में शामिल होने और उत्तीर्ण करना अनिवार्य होती है. एनटीए इस परीक्षा का आयोजन 3 मई 2020 को कराएगा. ये परीक्षा 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी. नीट एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को AIIMS और JIPMER में एमबीबीएस के लिए सिलेक्शन होता है.
जो कैंडिडेट्स एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा. जिसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरा जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन करते वक्त कैंडिडेट को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना होगा.
रजिस्ट्रेशन करते समय कैंडिडेट्स को स्कैन फोटोग्राफ और स्कैन किए हुए हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे. इस दौरान उम्मीदावारों को किसी भी डॉक्यूमेंट को अप्लोड नहीं करना है. कैंडिडेट्स की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट की जांच सिर्फ उस वक्त की जाएगी. जब क्वालीफाइड कैंडि़ेडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन करते वक्त स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फीस भी पे करनी होगी. रजिस्ट्रेशन करते वक्त कैंडि़डेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण के बाद कन्फर्मेशन पेज की कॉपी लेना न भूलें उसे डाउनलोड कर भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए प्रिंट आउट को अपने पास सुरक्षित रख लें.
Also Read: