नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) पीजी की संभावित डेट (NEET PG Exam Date 2024) आ गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई के पहले सप्ताह में नीट की परिक्षा कराई जा सकती है. बता दें कि पिछले साल नवंबर में जारी हुए अस्थाई शेड्यूल के मुताबिक, नीट की परिक्षा मार्च में आयोजित होने की बात सामने आई थी, लेकिन अभी तक इसपर कोई मुहर नहीं लग पाई है.

सामने आई आधिकारिक सूचना

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब नीट (NEET PG Exam Date 2024) की परिक्षा 3 मार्च,2024 की जगह 7 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी. इसकी वेबसाइट natboard.edu.in पर एक आधिकारिक सूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. हालांकि, ये बात साफ कर दें कि यह डेट पूरी तरह से टेंटेटिव है, यानी इसमें बदलाव संभव है.

जल्द शुरु हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

NBEMS जल्द ही नीट पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट्स, प्रवेश फॉर्म और अन्य डिटेल्स जारी करेगा. बता दें कि पिछले एग्जाम के लिए प्रवेश आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी को शुरू हुई थी. इसलिए इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि साल 2024 के लिए नीट पीजी का पंजीकरण अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा.


Also Read: