NEET PG Counselling नई दिल्ली. NEET PG Counselling नीट पीजी की काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू हो रही है. हजारो छात्र इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए लम्बे समय से इंतज़ार कर रहें थे. आज शिक्षा मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्ववीट कर हजारो छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की और बताया कि NEET-PG की काउंसलिंग 12 […]
नई दिल्ली. NEET PG Counselling नीट पीजी की काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू हो रही है. हजारो छात्र इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए लम्बे समय से इंतज़ार कर रहें थे. आज शिक्षा मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्ववीट कर हजारो छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की और बताया कि NEET-PG की काउंसलिंग 12 जनवरी से देशभर में शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रेजिडेंट डॉक्टरों को दिए गए आश्वासन के अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के बाद एमसीसी द्वारा छात्रों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस काउंसलिंग प्रक्रिया से कोरोना के समय देश को और मजबूती मिलेगी और हम तीसरी लहर के खतरे को कम कर सकते है.
रेसीडेंट डॉक्टरस को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है।
इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 9, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने हालही में नीट यूजी और पीजी कोर्सेज में ओबीसी के लिए 27 फीसदी, EWS के लिए 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखते हुए नीट पीजी की काउंसलिंग को जल्द कराने को कहा था. इसके बाद MCC ने छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया था, जिसमें छात्रों को एमसीसी ने केंद्र के फैसले के बारे में अवगत कराया था साथ ही ये आश्वासन दिया था कि NEET PG Counselling के लिए जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल जारी किया जाएगा।