Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NEET PG Counselling 2019: नहीं बढ़ेगी नीट पीजी काउंसलिंग 2019 की समय सीमा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

NEET PG Counselling 2019: नहीं बढ़ेगी नीट पीजी काउंसलिंग 2019 की समय सीमा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

NEET PG Counselling 2019: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग 2019 की समय सीमा बढ़ाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है. एजुकेशन प्रमोशन सोसायटी ऑफ इंडिया ने नीट पीजी काउंसलिंग की समय सीमा बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की थी. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस सूर्य कांत की वेकेशन बेंच ने डीम्ड विश्वविद्यालयों और प्राइवेट कॉलेजों में पीजी मेडिकल कोर्सों की खाली पड़ी 603 सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की समय सीमा बढ़ाने की मांग को ठुकरा दिया. नीट पीजी काउंसलिंग 31 मई को समाप्त हो गई थी.

Advertisement
NEET PG Counselling 2019
  • June 21, 2019 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NEET PG Counselling 2019: नीट पीजी काउंसलिंग 2019 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने डीम्ड यूनिवर्सिटियों और प्राइवेट कॉलेज में पीजी मेडिकल कोर्सों की खाली पड़ी 603 सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को एजुकेश प्रमोशन सोसायटी ऑफ इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

एजुकेशन प्रमोशन सोसायटी ऑफ इंडिया की याचिका पर जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस सूर्य कांत की वैकेशन बेंच ने यह आदेश सुनाया है. जजो की बेंच ने काउंसलिंग की समय सीमा बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया. एजुकेशन प्रमोशन सोसायटी ऑफ इंडिया 1300 रजिस्टर्ड शैक्षणिक संस्थाओं का एक समूह है. एजुकेशन प्रमोशन सोसायटी ऑफ इंडिया को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट उसकी याचिका को स्वीकार कर लेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग 2019 मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि सवाल यह नहीं है कि उसके पास ऐसा करने की शक्ति है या नहीं, सवाल यह है कि उसे प्रवेश के तय कार्यक्रम में हस्तक्षेप कर डीम्ड यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों को उनकी खाली सीटे भरने की अनुमति देनी चाहिए या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इशारों में बता दिया था कि वह नीट पीजी काउंसलिंग की तारीख बढ़ाने वाला नहीं है.

डीम्ड यूनिवर्सिटियों और प्राइवेट कॉलेजों का दावा है कि पीजी मेडिकल कोर्सों में उनके यहां करीब एक हजार सीटें खाली है और अगर काउंसलिंग की समय सीमा बढ़ा दी जाए तो इन खाली सीटों को भरा जा सकेगा. हालांकि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुना दिया है तो यह उम्मीद भी खत्म हो गई है. दोबारा काउंसलिंग के तहत पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे उम्मीदवारों की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है. नीट पीजी काउंसलिंग 31 मई को समाप्त हो गई थी, जिसके बाद लगातार काउंसलिंग की समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी.

Tags

Advertisement