Advertisement

NEET PG 2024 Registration Fees: NEET PG ने फीस में की गई कटौती, जानें कितने रुपये हुए कम

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुल्क को कम कर दिया है। इस दौरान फीस की ये कटौती सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए की गई है और इसके तहत कुल फीस में 750 रुपये कम किए गए हैं। वहीं लाखों कैंडिडेट्स के हित […]

Advertisement
NEET PG 2024 Registration Fees: NEET PG ने फीस में की गई कटौती, जानें कितने रुपये हुए कम
  • January 31, 2024 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुल्क को कम कर दिया है। इस दौरान फीस की ये कटौती सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए की गई है और इसके तहत कुल फीस में 750 रुपये कम किए गए हैं। वहीं लाखों कैंडिडेट्स के हित को देखते हुए ये फैसला लिया गया है ताकि फीस(NEET PG 2024 Registration Fees) कम होने के बाद अधिक से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकें।

किसको मिलेगा फायदा

जानकारी दे दें कि नीट पीजी 2024 की कम फीस का फायदा उन कैंडिडेट्स को मिलेगा, जिन्होंने 1 जनवरी 2024 के बाद आवेदन किया है और एंट्रेंस टेस्ट की फीस सभी कैटेगरी के(NEET PG 2024 Registration Fees) कैंडिडेट्स के लिए कम की गई है।

कितने रुपये हुए कम

बता दें कि इस कटौती के तहत 750 रुपये कुल फीस में कम किए गए हैं। जिसके बाद अब जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3500 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एसटी,एससी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 2500 रुपये देने होंगे। वहीं इस बात की जारी स्टेटमेंट में ये भी जानकारी दी गई है कि नीट पीजी की फीस(NEET PG 2024 Registration Fees) अब साल 2013 से भी कम है।

इतना था पहले शुल्क

दरअसल, साल 2013 में नीट पीजी की एप्लीकेशन फीस जनरल व ओबीसी कैटेगरी के लिए 3750 रुपये थी, जो कि साल 2021 में बढ़ाकर 4250 कर दी गई थी। वहीं अब इसे 1 जनवरी से घटा दिया गया है और अब ये 3500 रुपये कर दी गई है। यानी की फीस साल 2013 से भी कम कर दी गई है।

आवेदन की लास्ट डेट है आज

जानकारी दे दें कि 31 जनवरी 2024 यानी की आज नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है। यदि किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाएं हों तो अब भर लें। अधिक डिटेल जानने के लिए इस वेबसाइटnbe.edu.in. पर जाएं।

ये भी पढ़ें:

स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ओडिशा की तरफ से 2064 पदों पर निकाली गई भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Gate Exam Preparation Tips: ऐसे करें GATE परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता

IBPS SO Prelims Scorecard 2023 Released: आईबीपीएस एसओ का स्कोरकार्ड हुआ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Advertisement