नई दिल्ली। नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG 2024) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है। इसके अनुसार NEET PG 2024 का एग्जाम जुलाई महीने में आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद अगस्त में काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया जा सकता है। साथ ही नेशनल एग्जिट टेस्ट 2024 को लेकर भी अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक इस साल नेक्स्ट (NExT) परीक्षा आयोजित नहीं होगी।
दरअसल, हाल ही में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेग्यूलेशंस 2023 को नोटिफाई (NEET PG 2024) किया गया है। जिसमें पुराने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन (अमेंडमेंट) रेग्यूलेशंस 2018 जो कि अभी का नीट पीजी एग्जाम है को रिप्लेस करने की बात कही गई है। साथ ही इसमें पीजी एडमिशन के लिए नेक्स्ट यानी नेशनल एग्जिट टेस्ट का आयोजन कराने का प्रस्ताव पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- IIMC में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
NEET PG का एग्जाम नेशनल लेवल पर कराया जाता है। इसी के माध्यम से कई पीजी कोर्सेस यानी एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में छात्रों को दाखिला मिलता है। नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 के अंतर्गत आता है। इसके स्थान पर नेक्स्ट एग्जाम का प्रस्ताव किया गया है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं दी गई है। इस साल नेक्स्ट परीक्षा को आयोजित नहीं किया जाएगा। साथ ही पीजी कोर्सेस में पुराने पैटर्न यानी नीट पीजी के आधार पर ही सेलेक्शन किया जाएगा।
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…