नई दिल्ली. NEET PG 2020 Registration: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET पीजी कोर्स 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज यानी कि 21 नवंबर आखिरी तारीख है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आज रात 11.55 बजे तक ही नीट पीजी 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, NBE ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर, 2019 से शुरू की थी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नीट पीजी 2020 के लिए न्यूनतम योग्यता (NEET PG 2020 Eligibility Criteria)
एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री है, वे सभी नीट पीजी 2020 के लिए आवेदन करने योग्य हैं. इसके साथ ही प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट पाने वाले उम्मीदवार भी पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें कि उनकी डिग्री या सर्टिफिकेट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या फिर स्टेट मेडिकल काउंसिल की ओर से जारी किया होना चाहिए. उम्मीदवारों को भी इंटर्नशिप के एक वर्ष पूरा कर लेना चाहिए या 31 मार्च 2020 को या उससे पहले इंटर्नशिप पूरा करने की संभावना है, एनईईटी पीजी 2020 परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर नीट पीजी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IIM CAT Cut off 2019: आईआईएम कैट-2019 एग्जाम 24 नवंबर को , जानें इस बार क्या हो सकती है एडमिशन की कट-ऑफ
How To Register For NEET PG 2020 Course: नीट पीजी कोर्स 2020 के लिए कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार ध्यान दें कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिए NEET PG 2020 के लिए वह केवल एक बार ही आवेदन कर सकते हैं और उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत एकाधिक आवेदन फॉर्म बोर्ड द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें नीट पीज 2020 परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कब आएगा NEET PG 2020 रिजल्ट (NEET PG 2020 Results Date)
आपको बता दें कि नीट पीजी एग्जाम 5 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा. इसके बाद एनबीई की ओर से 31 जनवरी 2020 को नीट पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे. इसके बाद 15 मार्च के बाद देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
NEET PG 2020: नीट पीजी रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट, योग्यता, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…