NEET PG 2020 Counselling Schedule: नीट पीजी 2020 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, mcc.nic.in पर जानें सारी जानकारी

NEET PG 2020 Counselling Schedule: मे़डिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने नीट पीजी 2020 काउंसलिंग शेड्यूल आज गुरुवार यानी 3 मार्च 2020 को जारी कर दिया है. नीट पीजी 2020 एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी 2020 राउंड 1 काउंसलिंग की शुरूआत 12 मार्च 2020 को होगी. राउंड 1 काउंसलिंग 22 मार्च 2020 तक चलेगी. काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क उम्मीदवार 22 मार्च 2020 तक अदा कर सकेंगे.

Advertisement
NEET PG 2020 Counselling Schedule: नीट पीजी 2020 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, mcc.nic.in पर जानें सारी जानकारी

Aanchal Pandey

  • March 3, 2020 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

NEET PG 2020 Counselling Schedule: नीट पीजी 2020 काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल मे़डिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने नीट पीजी 2020 काउंसलिंग शेड्यूल आज गुरुवार यानी 3 मार्च 2020 को जारी कर दिया है. नीट पीजी 2020 एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. NEET PG 2020 Counselling के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर इस संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

बता दें कि नीट पीजी 2020 राउंड 1 काउंसलिंग की शुरूआत 12 मार्च 2020 को होगी. राउंड 1 काउंसलिंग 22 मार्च 2020 तक चलेगी. काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क उम्मीदवार 22 मार्च 2020 तक अदा कर सकेंगे. चाइस फिलिंग की प्रक्रिया 16 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020 तक चलेगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 23 और 24 मार्च को होगी. वहीं काउंसलिंग का रिजल्ट 25 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा.

NEET PG 2020 Counselling Schedule ऐसे करें डाउनलोड

नीट पीजी 2020 काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे NEET PG 2020 Counselling Schedule के लिंक पर क्लिक करें.

NEET PG 2020 Counselling Schedule लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही काउंसलिंग शेड्यूल स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार काउंसलिंग शेड्यूल का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

नीट पीजी 2020 एग्जाम का आयोजन 5 जनवरी 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. वहीं एग्जाम का रिजल्ट 6 फरवरी 2020 को जारी किया गया था. जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों का कटऑफ 366 अंक गया था. देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों द्वारा संचालित एमडी/एमएस जैसे पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए हर वर्ष एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष एमडी की 19953 सीट, एमएस की 10821 सीट, डिप्लोमा की 1979 सीट और डीएनबी की 1338 सीटें रखी गई हैं.

UP Police Constable Result 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2019 आज हो सकता है जारी, uppbpb.gov.in पर जानें सारी जानकारी

HPPSC Civil Judge Exam Answer Key 2019: एचपीपीएससी सिविल जज एग्जाम आंसर की 2019 जारी, hppsc.hp.gov.in पर जानें ऐसी जानकारी

Tags

Advertisement