NEET PG 2020 Admit Card Released Tomorrow: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक नीट पीजी 2020 ए़डमिट कार्ड कल यानी मंगलवार 31 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. नीट पीजी 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने का बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट पीजी 2020 एग्जाम का आयोजन 5 जनवरी 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा शाम साढ़े तीन बजे से 7 बजे के बीट आयोजित की जाएगी. नीट पीजी 2020 एग्जाम का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा.
NEET PG 2020 Admit Card: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट पीजी 2020 एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक नीट पीजी 2020 ए़डमिट कार्ड कल यानी मंगलवार 31 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. नीट पीजी 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने का बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. नीट पीजी 2020 एग्जाम के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट पीजी 2020 एग्जाम का आयोजन 5 जनवरी 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा शाम साढ़े तीन बजे से 7 बजे के बीट आयोजित की जाएगी. नीट पीजी 2020 एग्जाम का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा. परीक्षा के दौरान उम्मीदवार को ओरिजनल आईडी प्रूफ, ए़डमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटग्राफ सबमिट करना होगा. इनमें से किसी एक भी दस्तावेज के न होने पर उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि सभी जरूरी दस्तावेज लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
NEET PG 2020 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
नीट पीजी 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे NEET PG 2020 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
NEET PG 2020 Admit Card लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
नीट पीजी एग्जाम में कुल 300 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नपत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में होगा. प्रश्नपत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. प्रश्नपत्र 3 भागों में विभाजित होगा. पहले भाग में 50 प्रश्न, दूसरे भाग में 100 प्रश्न और तीसरे भाग में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 1/4th की निगेटिव मार्किंग शामिल होंगी. बता दें कि हर वर्ष पीजी मेडिकल कोर्सेज जैसे एमडी/एमएस और अन्य पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट पीजी एग्जाम का आयोजन किया जाता है.
NEET 2020 Registration: नीट 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट 31 दिसंबर को, ntaneet.nic.in