Advertisement

NEET PG Result 2019: नीट पीजी 2019 रिजल्ट आज होगा घोषित @nbe.edu.in

NEET 2019 PG Result: नीट पीजी 2019 का रिजल्ट आज घोषित हो सकता है. इस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट natboard.edu.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
NEET 2018 PG Result
  • January 31, 2019 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NEET PG Result 2019:  नैशनल बोर्ड ऑफर एजुकेशन (NBE) नीट 2019 पीजी का रिजल्ट जारी कर सकता है. एनबीई द्वारा नीट पीजी एग्जाम 6 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाता है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. फाइनल रिजल्ट सभी पेपर को मिलाकर घोषित किया जाएगा. सभी पेपर में कैंडिडेट्स को पास होना जरूरी है. रिजल्ट के कुछ दिन बाद विभाग कट-ऑप भी जारी कर देगा. नीट पीजी एग्जाम पूरे भारत में 6 जनवरी 2019 को आयोजित किया गया था. हालांकि खराब मौसम के चलते जम्मू-कश्मीर जोन का एग्जाम विभाग ने आगे बढ़ा दिया था. जम्मू-कश्मीर जोन में नीट पीजी  एग्जाम का आयोजन 17 जनवरी 2019 को किया गया था. जम्मू-कश्मीर जोन के जो अभ्यार्थी 17 जनवरी के एग्जाम में शामिल हुए थे वो भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

नैशनल एलिजीबीलीटी इंट्रेंस टेस्ट देश भर में आयोजित किया जाता है. इस एग्जाम को पास करने वालें अभ्यार्थियों का प्रवेश डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) कोर्स में होता है. नीट 2019 की परीक्षा देश भर के विभिन्न सेंटरों पर 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए इस बार देश में लगभग 165 सेंटर बनाएं थे. सभी सेंटरों पर परीक्षा शांति पूर्वक आयोजित की गई थी.

How to check the NEET PG Result 2018 (कैसे चेक करें नीट का रिजल्ट)

  1. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यार्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट @nbe.edu.in पर जाएं.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद ऑफिसियल nbe Result लिंक पर क्लिक करें.
  3. लिंक पर क्लिक करते ही नीट पीजी का रिजल्ट दिखने लगेगा.
  4. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें, भविष्य में इसकी आपको जरूरत पड़ेगी.

GPAT Exam 2019: 28 जनवरी सोमवार को होगा जीपैट एग्जाम 2019 @ntagpat.nic.in.

MPPSC SSC 2018: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एसएससी परीक्षा 2018 रिजल्ट घोषित @ mppsc.nic.in

Tags

Advertisement