Advertisement

NEET PG 2019 Result: गुरुवार 31 जनवरी को जारी होगा नीट पीजी 2019 का रिजल्ट@nbe.edu.in

NEET-PG 2019 Results: नेशनल इलिजिबेलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) 2019 का रिजल्ट गुरुवार को जारी हो सकता है. NEET-PG 2019 का रिजल्ट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर देखा जा सकता है.

Advertisement
NEET 2019
  • January 30, 2019 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) गुरुवार को नेशनल इलिजिबेलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) 2019 का रिजल्ट घोषित कर सकता है. यह जानकारी एनबीई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में दी है. जानकारी के मुताबिक, एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद NEET-PG 2019 में शामिल हुए कैंडिडेट एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in में अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर पाएंगे.

NEET-PG 2019 की परीक्षा 165 शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 1,48,000 कैंडिडेट शामिल हुए थे. बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में मल्टी च्वाइस क्वेश्चन MCQ पूछे गए थे. NEET-PG 2019 का आयोजन मास्टर्स ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर्स ऑफ मेडिसीन (एमडी) और मेडिकल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित करवाया गया था. NEET-PG 2019 की परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित किया गया था.

नेशनल इलिजिबेलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) 2019 रिजल्ट ऐसे करें चैक

1. एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in में लॉगइन करें.

2. होम पेज पर NEET-PG 2019 Results पर क्लिक करें.

3. नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करें.

4. आपका नीट पीजी 2019 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

5. स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट को भविष्य में सुरक्षित रखने के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

UPSSSC recruitment 2019: यूपीएसएसएससी ने कई पदों के लिए जारी किया विज्ञापन, चेक करें @upsssc.gov.in 

ICAI CA CPT Result 2018: जल्द ऐलान होगा आईसीएआई सीए सीपीटी टेस्ट 2018 का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड कर सेकेंग मार्कशीट @icai.org

Tags

Advertisement