Advertisement

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक कराने वाला सिंटू कुमार गिरफ्तार, देवघर से पटना लाएगी पुलिस

Patna: नीट पेपर लीक मामले में EOU (आर्थिक अपराध इकाई) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नीट पेपर लीक से जूड़े शख्स सिंटू कुमार को पुलिस ने झारखंड के देवघर में गिरफ्तार किया है. अब EOU के निशाने पर एक पेपर लीक कराने का मास्टरमाइंड चिंटू कुमार निशाने पर है. EOU, अब तक 10 लोगों […]

Advertisement
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक कराने वाला सिंटू कुमार गिरफ्तार, देवघर से पटना लाएगी पुलिस
  • June 22, 2024 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Patna: नीट पेपर लीक मामले में EOU (आर्थिक अपराध इकाई) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नीट पेपर लीक से जूड़े शख्स सिंटू कुमार को पुलिस ने झारखंड के देवघर में गिरफ्तार किया है. अब EOU के निशाने पर एक पेपर लीक कराने का मास्टरमाइंड चिंटू कुमार निशाने पर है. EOU, अब तक 10 लोगों को मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.

आरोपी को देवघर से पटना लाएगी पुलिस

शुक्रवार, 21 जून को देर रात सिंटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. EOU 22 जून को उसे लेकर देवघर से पटना लाएगी. सिंटू कुमार से हुई पुलिस की बातचीत में उसने पेपर लीक में जुड़े होने की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि रवि अत्रि गैंग से प्रश्नपत्र और आंसरशीटन मुहैया कराई गई थी. नीट पेपर सिंटू को मिलने के बाद उसने अमित आनंद और नितीश कुमार को ये पेपर को फॉरवर्ड किया था.

अत्री गैंग ने पेपर सिकंदर तक पहुंचाया

नीट पेपर लीक मामले में बिहार में सक्रिय अत्री गैंग का भी नाम सामने आ रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि इसी गैंग ने सिकंदर और संजीव तक नीट पेपर्स पहुंचाए थे. बिहार पुलिस ने नीट परीक्षा में हुए, पेपर लीक के अपराधियों को पकड़ने के लिए EOU  का गठन किया है.

बता दें कि पुलिस सिंटू कुमार को गिरफ्तार करने के बाद, पुलिस अब सिंटू कुमार की तलाश में जुट गई है. नीट पेपर लीक में एक नाम जिसका बार-बार जिक्र आ रहा है वो है संजीव मुखिया. संजीव मुखिया मामले में एक प्रमुख कड़ी हैं. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार उसके संभावित अड्डों पर छापेमारी भी कर रही है.

Advertisement