NEET Mop Up Counselling Allotment List 2019: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से नीट एमबीबीएस के बची हुई सीटों के लिए हुई मॉप-अप राउंड कांउसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस काउंसलिंग राइउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम को चेक कर सकते हैं. मॉप अप काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवारों को अब अपने निर्धारित कॉलेज पर जाकर रिपोर्ट करना होगा औऱ डॉक्यूमेंट वेरिफाई कराने होंगे.
नई दिल्ली. NEET Mop Up Counselling Allotment List 2019: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट मॉप-अप काउंसलिंग के परिणाम को जारी कर दिया है. एमसीसी की ओर से मॉप अप काउसलिंग रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया है. इससे पहले एमसीसी ने कुछ दिन पहले ही प्रोविजनल रिजल्ट को जारी किया थी, जिसमें 200 उम्मीदवारों से ज्यादा लोग सफल हुए थे. मॉप अप काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवारों को अपने निर्धारित कॉलेज पर जाकर रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्ट करते समय उम्मीदवारों को अपने सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाने होंगे.
आपको बता दें कि मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से देशभर के विभिन्न कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए मॉप अप काउंसलिंग राउंड का आयोजित किया जाता है. नीट परीक्षा को पास करने वाले सभी छात्र जो, मॉप अप काउंसलिंग राउंड में शामिल हुए थे, वे लोग अब mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. मॉप राउंड फाइनल लिस्ट में शामिल उम्मीदावरों को आज से यानी कि 21 अगस्त से 26 अगस्त तक अपने डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन कराना होगा. अगर कोई उम्मीदवार ऐसा नहीं करता है, तो उसका एडमिशन रद्द कर दिया है. एमएसीसी ने नीट मॉप अप रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक मांगे गए, जिसके बाद इसे आगे बढ़ाकर 18 अगस्त कर दिया गया था.
https://www.youtube.com/watch?v=Ush_afQv5zE
How to Check NEET Mop Up Counselling Result: नीट मॉप-अप काउंसलिंग के परिणाम कैसे करें चेक