NEET Counselling Allotment 2019 Letter: नीट काउंसलिंग फर्स्ट लिस्ट अलॉटमेंट लेटर आज होगा जारी www.medicalcounseling.nic.in

NEET Counselling Allotment 2019 Letter: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पहली काउंसिल रिजल्ट अलॉटमेंट लेटर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी किया जाएगा. नीट अलॉटमेंट लेटर जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.medicalcounseling.nic.in पर जाकर इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकेंगे.

Advertisement
NEET Counselling Allotment 2019 Letter: नीट काउंसलिंग फर्स्ट लिस्ट अलॉटमेंट लेटर आज होगा जारी www.medicalcounseling.nic.in

Aanchal Pandey

  • July 3, 2019 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NEET Counselling Allotment 2019 Letter: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पहली काउंसिल रिजल्ट का अलॉटमेंट लेटर ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी किया जाएगा. नीट अलॉटमेंट लेटर जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.medicalcounseling.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नीट फर्स्ट काउंसलिंग रिजल्ट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप दिया गया है. नीट फर्स्ट काउंसलिंग रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर कल शाम को जारी किया गया था. जो स्टूडेंट्स नीट 2019 की पहली काउंसलिंग में शामिल हुए थे वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

नीट पहले काउंसलिंग का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 जुलाई को शाम को भी जारी किया गया था, लेकिन किसी कारण की वजह से विभाग ने नीट 2019 पहले काउंसलिंग की रिजल्ट लिस्ट को हटा लिया था, हालांकि विभाग ने पहले काउंसलिंग की लिस्ट कल शाम को जारी कर दिया था. जिन स्टूडेंट्स का नाम पलही काउंसलिंग अलॉटमेंट लिस्ट में नाम हैं उनको संबंधित कॉलेज या सेंटर में दिए गए तारीख पर रिपोर्ट करना होगा. अगर कोई भी स्टूडेंट्स दी गई तारीख पर संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट नहीं करता हैं तो उसका एडमिशन कैंसिल माना जाएगा.

नीट काउंसलिंग अलॉमेंट लेटर कैसे करे डाउनलोड : How To Download Allotment Letter NEET Counselling 2019

  • नीट काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अलॉटमेंट लेटर लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
  • नीट अलॉटमेंट कॉल लेटर आपके सामने होगा.
  • नीट अलॉटमेंट कॉले लेटर की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि रिपोर्टिंग के समय इसकी जरूरत पड़ेगी.

नीट कॉलेज में रिपोर्ट के समय स्टूडेंट्स को इन डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना : NEET Counselling Allotment 2019 Letter

  • एनटीए द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड
  • रिजल्ट/रैंक कार्ड
  • कक्षा 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाम पत्र
  • एड्रेंस प्रूफ सर्टिफिकेट
  • आठ (8) पासपोर्ट साइज की कलर फोटो
  • एक आईडी प्रूफ- आधार कार्ड, पैन कार्ड, डॉइविंग लाइसेंस.

Bihar Government New Jobs 2019: बिहार समाज कल्याण विभाग में निकलेगी जॉब वैकेंसी, इन पदों पर कर सकेंगे आवेदन

SSC PET PST Admit Card 2019 Released: एसएससी पीईटी पीएसटी एडमिट कार्ड 2019 हुआ जारी, wwe.sscer.org पर करें डाउनलोड

Tags

Advertisement