NEET Counselling 2019 Schedule: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंट टेस्ट (NEET) 2019 काउंसलिंग डेट और शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट जारी कर दिया है. नीट 2019 की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in पर काउंसलिंग डेट चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. NEET Counselling 2019 Schedule: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंट टेस्ट (NEET) 2019 काउंसलिंग डेट जारी हो गई है इसके विभाग ने ऑल इंडिया काउंसलिंग के तहत 15 फीसदी सीटों पर प्रवेश के लिए भी काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दें कि नीट परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को डीम्ड यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटियों की 15 फीसदी सीटों पर भी प्रवेश दिया जाता है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंट टेस्ट (NEET) द्वारा जारी ऑफिशियल wwwmcc.nic.in नोटिस की मानें तो विभाग द्वारा च्वॉइस फीलिंग की प्रक्रिया 19 जून से 27 जून तक आयोजित की जाएगी. नीट 2019 की परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग से संबंधित पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर काउंसलिंग से संबंधित पूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है.
नीट 2019 एमबीबीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 3 चरणों में आयोजित की जाएगी. नीट 2019 की पहली राउंड की काउंसलिंग 19 जून से 24 जून तक चलेगी. जबकि च्वॉइस लॉकिंग 26 जून को शुरू होगी और रिजल्ट 27 जून को जारी किया जाएगा. पहले चरण में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को संबंधति कॉलेज में रिपोर्टिंग 28 जून से 3 जुलाई तक करना होगा.
नीट 2019 दूसरे राउंड की काउंसलिंग 6 जुलाई और 8 जुलाई को शुरू होगी. दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए च्वॉइस लॉकिंग 09 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. दूसरे राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 12 जुलाई को जारी किया जाएगा. दूसरे काउंसलिंग में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को 13 से 22 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा.
नीट 2019 तीसरे राउंड की काउंसलिंग की बची हुई सीटों/ सेंट्रल यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 15 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग 23 मई को आयोजित की जाएगी. जबकि ईएसआईसी की सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग 13 अगस्त और 15 अगस्त को आयोजिक किया जाएगा.
नीट 2019 काउंसलिंग डेट, डॉक्यूमेंटंस और काउंसलिंग प्रोसेस से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है.