NEET Counselling 2019 Result: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, नीट 2019 काउंसलिंग के पहले राउंड की नई मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. जिन स्टूडेंट्स ने नीट क्वालिफाई किया है वे मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट medicalcounseling.nic.in या mcc.nic.in पर जाकर पहली लिस्ट चेक कर सकते हैं. एमसीसी ने पहले एक जुलाई को नीट काउंसलिंग 2019 के पहले राउंड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी. हालांकि बाद में एमसीसी ने नोटिफिकेशन जारी कर उस लिस्ट को वापस ले लिया और अब फिर से एक नई लिस्ट जारी की है.
नई दिल्ली. NEET Counselling 2019 Result: नीट काउंसलिंग 2019 के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, नीट के जरिए जिन स्टूडेंट्स ने मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन किया है वे मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट काउंसलिंग के पहले राउंड की नई लिस्ट देख सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स का नीट काउंसलिंग के पहले राउंड में सेलेक्शन हुआ है उन्हें बुधवार 3 जुलाई से शुक्रवार 6 जुलाई के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा.
इससे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी, एमसीसी ने सोमवार एक जुलाई को नीट काउंसलिंग पहले राउंड के रिजल्ट की लिस्ट वापस ले ली थी. एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी थी और कहा था कि जल्द ही नई लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद एमसीसी ने नीट काउंसलिंग पहले राउंड की अपडेटेड लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 14,464 अभ्यर्थियों के नाम है. स्टूडेंट्स एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.ac.in पर जाकर नीट काउंसलिंग 2019 के पहले राउंड की मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. साथ ही स्टूडेंट्स अपनी रैंक के आधार पर किस मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉट हुई है इसकी भी जानकारी ले सकते हैं.
आपको बता दें कि जो स्टूडेंट्स नीट काउंसलिंग के पहले राउंड में अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करवा पाते हैं, उन्हें दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करना होगा. दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 जुलाई से 11 जुलाई 2019 शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके बाद 12 जुलाई से 15 जुलाई तक सीट अलॉकेशन की प्रक्रिया चलेगी और 15 जुलाई को दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी किया जाएगा. जिन स्टूडेंट्स का दूसरे राउंड में सेलेक्शन होगा वे 22 जुलाई तक अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकेंगे.
NEET counselling 2019: नीट काउंसलिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत-
– नीट एडमिट कार्ड
– नीट 2019 का स्कोरकार्ड की कॉपी
– 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
– अन्य प्रमुख शैक्षणिक सर्टिफिकेट