Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NEET Counselling 2019 Result: नीट की पहली राउंड काउंसलिंग के सीट आवंटन परिणाम आज होंगे जारी, mcc.nic.in पर करें चेक

NEET Counselling 2019 Result: नीट की पहली राउंड काउंसलिंग के सीट आवंटन परिणाम आज होंगे जारी, mcc.nic.in पर करें चेक

NEET Counselling 2019 Result: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट 2019 की पहली राउंड काउंसलिंग के सीट आवंटन परिणाम आज जारी किए जाएंगे. परिणाम सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे. परिणाम चिकित्सा परामर्श समिति, एमसीसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र जिन्होंगे काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवाया था वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये परिणमा की जांच कर सकते हैं. जानें प्रक्रिया जिसकी मदद से परिणमा की जांच कर सकते हैं.

Advertisement
NEET Counselling 2019 Result
  • July 1, 2019 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NEET Counselling 2019 Result:  राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट 2019 की पहली राउंड सीट आवंटन के लिए परिणाम 1 जुलाई यानि आज जारी किया जाएगा. पहले राउंड में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 1 जुलाई से 6 जुलाई 2019 तक दस्तावेज सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना होगा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2019 के आधार पर मेडिकल और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण के पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट का परिणाम सोमवार 1 जुलाई 2019 को जारी किया जाएगा. पहले दौर में 1 जुलाई से 6 जुलाई 2019 तक जो उम्मीदवार इसमें चयनित होंगे उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना होगा. जबकि जो लोग पहले आवंटन के माध्यम से इसमें जगह नहीं बना पाए हैं उन्हें 9 जुलाई से 11 जुलाई शाम 5 बजे तक दूसरे दौर के लिए पंजीकरण करना होगा.

NEET Counselling 2019 Result नीट काउंसलिंग 2019 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीट एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें.
  • नीट 2019 की मार्कशीट.
  • एचएससी/ कक्षा 12 का राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र/ वैध पासपोर्ट या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र. कोई भी ऐसा प्रमाण पत्र जो उम्मीदवार की भारतीय राष्ट्रीयता का प्रमाण देता है.
  • नवीनतम शिक्षा प्रमाण पत्र.
  • श्रेणी प्रमाणपत्र.
  • आईडी और एड्रेस प्रूफ.

दूसरे राउंड लॉकिंग को 12 जुलाई, 3 जुलाई को 3 बजे के बाद और 12 जुलाई से 15 जुलाई तक सीट आवंटन के बाद बंद कर दिया जाएगा. दूसरे राउंड का परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा और 22 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन बंद हो जाएगा. आवंटित केंद्रों को रिपोर्ट करने के लिए छात्रों के पास लगभग 6 दिन हैं. जारी किए गए परिणामों के साथ ही रिपोर्टिंग केंद्र का पता वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. 6 जुलाई 2019 को रिपोर्ट करने का अंतिम दिन.

यदि सीटें बची रहती हैं तो केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों और ईएसआईसी के लिए एक मॉप अप दौर 13 से 15 अगस्त, 2019 तक आयोजित किया जाएगा. जिसका परिणाम 18 अगस्त को घोषित किया जाएगा और उसके बाद 20 से 26 अगस्त, 2019 तक दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा.

7th pay commission, 7th CPC latest news today: गुजरात के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का इजाफा2019/

DTE Kerala Polytechnic Allotment 2019: डीटीई केरल पॉलिटेक्निक सेकेंड रैंक लिस्ट जारी, यहां जानें एडमिशन की डेट www.polyadmission.org

Tags

Advertisement