Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NEET 2021 Twice In a Year: MBBS में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, एनटीए साल में दो बार आयोजित करा सकता है नीट एग्जाम

NEET 2021 Twice In a Year: MBBS में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, एनटीए साल में दो बार आयोजित करा सकता है नीट एग्जाम

NEET 2021 Twice In a Year, NEET Medical Pariksha Saal Mein Do Baar: मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. एनटीए साल 2021 से नीट परीक्षा जेईई मेन्स की तरह साल में दो बार आयोजित करा सकता है. वहीं इस साल एनटीए एमबीबीएस, एमडी कोर्स में एडमिशन के लिए NEET 3 मई 2020 को आयोजित कराएगा.

Advertisement
NEET 2021 Twice In a Year
  • October 18, 2019 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए अब साल 2021 से नीट मेडिकल एंट्रेस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करा सकती है. जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन भी साल में दो बार कराया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए निदेशक विनीत जोशी ने कहा कि राराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) एक साल में दो बार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) आयोजित करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि योजना प्रारंभिक चरण में है और स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ही परीक्षा प्राधिकरण आगे बढ़ेगा.

विनीत जोशी ने कहा कि हमें देश भर से स्टूडेंट्स और टीचर्स के सुझाव मिल रहे हैं. इसलिए हम जेईई मेंस की तरह अगल साल से नीट एग्जाम को भी साल में दो बार आयोजित कराने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि साल 2020 में होने वाली नीट परीक्षा पर को प्रभाव नहीं पड़ेगा, परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि अब नीट मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा के जरिए ही एमबीबीएस और बीडीएस के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा. ऐसे में AIIMS और JIPMER नीट में शामिल हो सकते हैं. जेईई मेन्स एग्जाम साल में दो बार कराए जाने के बाद देशभर में नीट एग्जाम को भी साल में दो बार कराए जाने की मांग उठ रही है.

Also Read, ये भी पढ़ें– TSSPDCL Recruitment 2019: तेलंगाना में जूनियर इंजीनियर के 3025 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई tssouthernpower.com

इस साल एनटीए एमबीबीएस (MBBS) एमडी (MD) कोर्स में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 3 मई 2020 को आयोजित कराएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस टेस्ट को दूसरी बार आयोजित कराने जा रहा है.

Savarkars Grandson on Bharat Ratna for Veer Savarkar: वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग पर उनके पोते बोले इंदिरा गांधी भी थीं सावरकर की फॉलोअर

HTET 2019 Registration: हरियाणा टीईटी 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर, अप्लाई htetonline.com

Delhi Police Head Constable Recruitment 2019: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल पद पर बंपर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन, delhipolice.nic.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement