नई दिल्ली. NEET 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उमीदवारों के आवेदन फॉर्म में सुधार की डेट 13 अक्टूबर रात 11;50 बजे तक बढ़ा दी है.
NEET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय सह प्रवेश परीक्षा यूजी (NEET UG 2021) 12 सितम्बर को आयोजित की थी. सभी उम्मीदवार परीक्षा की आंसर की के लिए इंतज़ार कर रहे है. NTA ने NEET फेज 2 की आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि को 13 अक्टूबर रात 11:50 तक बढ़ा दी है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट(NTA.NEET.NIC.IN) पर जाकर आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते है.
आपको बता दे सभी उम्मीदवारों के लिए NEET आवेदन पत्र के दोनों चरणों में सुधार का यह अंतिम मौका है.उम्मीदवार अपनी ईमेल,लिंग और कई अन्य सुधार वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.
1-आधिकारिक वेबसाइट (NTA.NEET.NIC.IN) पर जाए.-
2-होमपेज पर लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करे.
3-वेबसाइट पर मौजूद सुधार फॉर्म के लिंक पर जाएं.
4-फॉर्म में संसोधन करें और सेव कर ले.
सभी उम्मीदवार सुधार फॉर्म को ध्यान से भरें और अपनी ईमेल को सई ढंग से दर्ज करें.बता दें सभी उमीदवारों की आंसर की और स्कोरकार्ड उम्मीदवारों को उनके द्वारा दर्ज की गई ईमेल-ID पर दी जाएगी, गलत विवरण दर्ज होने पर उमीदवारों को आंसर की प्राप्त नहीं होगी। NEET जल्द ही परीक्षा की आंसर की और स्कोरकार्ड जारी कर सकता है.
करीब 6 साल तक अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुछ महीने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान सरकार को…
2023 में शुभनेश नाम के व्यक्ति को रीना उर्फ शीतल ने फोन कर मिलने के…
एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली…
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…