NEET PG 2020 Registrations Begins, NEET PG 2020 ke liye Panjikaran Shuru: नीट 2020 पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर करवाने होंगे. इच्छुक और योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हैं. नीट 2020 पीजी के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है. नीट पीजी 2020 की पंजीकरण प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू कर दी गई है. यह परीक्षा 5 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी. पूरी जानकारी नीचे देख सकते हैं.
नई दिल्ली. NEET PG 2020 Registrations: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, एनबीई ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- पोस्ट ग्रेजुएट यानि नीट- पीजी 2020 का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 नवंबर है. परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2020 को किया जाएगा और परिणाम 31 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन करें. इसे लिए पूरी जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई है.
NEET PG 2020 Registrations Eligibility, नीट पीजी 2020 रजिस्ट्रेशन योग्यता
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री या अनंतिम एमबीबीएस पास प्रमाणपत्र होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी एमबीबीएस योग्यता का स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए. आवेदक को इंटर्नशिप का एक वर्ष भी पूरा हो जाना चाहिए या 31 मार्च 2020 को या उससे पहले इंटर्नशिप पूरा होने वाला हो.
NEET PG 2020 Registrations Fees, नीट पीजी 2020 रजिस्ट्रेशन फीस
नीट पीजी 2020 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए 3750 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 2750 रुपये है.
NEET PG 2020 Registrations Process, नीट पीजी 2020 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
नीट पीजी 2020 के लिए रजिस्टर करने के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर, नीट पीजी के लिंक पर क्लिक करें.
न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें.
फिर न्यू एप्लीकेशन लॉगइन पर क्लिक करें.
प्रदान की गई जगह में आवश्यक जानकारी दर्ज करें. उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी.
सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसी का प्रिंट आउट लें.
एप्लीकेशन लॉग इन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
अपनी जानकारी जैसे योग्यता और अनुभव समेत अन्य जानकारी भरें और सभी प्रमाण पत्र लगाएं.
सब्मिट पर क्लिक करके आवेदन करें.
उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जा सकते हैं.
Also read, ये भी पढ़ें: JEE Main 2020 Registration Re Open: जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिए जेईई मेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोबारा आज 4 नवंबर से शुरू, अप्लाई @ jeemain.nta.nic.in
https://www.youtube.com/watch?v=29usIsIHXWg