NEET 2020 Important Points: नीट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले जान लें ये पांच जरूरी बातें

NEET 2020 Important Points, NEET 2020 Se Judi Zaruti Points: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए उम्मीदवार 2 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. नीट 2020 एग्जाम से जुड़ी पांच बड़ी बातें उम्मीदवार यहां पढ़ें.

Advertisement
NEET 2020 Important Points: नीट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले जान लें ये पांच जरूरी बातें

Aanchal Pandey

  • September 27, 2019 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NEET 2020 Important Points: देश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020, नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर दिसंबर महीने में नीट 2020 को लेकर डीटेल नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार नीट 2020 के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. हम आपको बता र हैं कि नीट 2020 परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम बातें, जिनका जानना आपके लिए जरूरी है.

उम्मीदवार ध्यान दें कि AIIMS MBBS परीक्षा और JIPMER MBBS परीक्षा को छोड़कर, NEET UG 2020 देश में चिकित्सा और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है. नीट 2020 में आवेदन करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना आवश्यक है. इसके अलावा जो छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, वे भी नीट 2020 परीक्षा दे सकते हैं.

NEET 2020 Important Points: नीट 2020 के बारे में जानें ये 5 महत्वपूर्ण बातें

  1. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से NEET 2020 का आयोजन 3 मई, 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पेन पेपर पर आधारित होगी.
  2. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 दिसंबर, 2019 से शुरू होंगे और इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकेंगे.
  3. पिछले वर्षों की तरह, NEET 2020 8 क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ देश भर में अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में भी आयोजित किया जाएगा. हालांकि उम्मीदवार क्षेत्रीय भाषा का चयन तभी कर पाएंगे, जब परीक्षा केंद्र राज्य के भीतर स्थित हो. 
  4. साल 2019 से जो छात्र विदेश में रहकर मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें भी NEET परीक्षा को पास करना आवश्यक है. जो उम्मीदवार इसमें सफल नहीं हो पाएंगे उन्हें विदेश में पढ़ाई करने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य मंत्रालय से अनिवार्य पत्र नहीं दिया जाएगा.
  5. 2018 के बाद से, ओपन स्कूल से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार NEET परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं होंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=0HC5EA1xXHw

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA की ओर से दिसंबर महीने में नीट 2020 को लेकर ntaneet.nic.in पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नीट 2020 एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और एलिजिबिलिटी से जुड़ी डीटेल जानकारी इस नोटिफिकेशन में दी जाएगी.

SSC JHT Recruitment 2018: एसएससी सीनियर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा फुल डिटेल्स जारी, ssc.nic.in पर करें चेक

CGPEB Teacher Answer Key 2019 Released: छत्तीसगढ़ सीजीपीईबी टीचर एग्जाम आंसर की जारी, डाउनलोड ssc.nic.in

Tags

Advertisement