NEET 2020 Exam Update: नीट 2020 और जेईई एग्जाम को रद्द करने को लेकर हो रही मांग के बीच सरकार से जुड़े सूत्रों से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नरेंद्र मोदी सरकार और शिक्षा मंत्रालय नीट और जेईई एग्जाम 2020 को रद्द करने के मूड में नहीं है. सूत्रों के मुताबिक का कहना है कि सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए एग्जाम सेंटर पर छात्रों के लिए सोशल डिस्टेसिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने कोरोना के खतकरे को देखते हुए जेईई 2020 और नीट 2020 एग्जाम के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. साथ ही सरकार का कहना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष 3843 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. वहीं पिछले वर्ष सिर्फ 2546 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे.
बता दें कि कोरोना को देखते हुए कुछ पक्षों ने जेईई 2020 और नीट 2020 एग्जाम को रद्द कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिक दाखिल की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए परीक्षा का आयोजन करने को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद फिर भी छात्र लगातार परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्र सोशल मीडिया पर ट्रेंड के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने शिक्षा मंत्री को सुझाव दिया है कि दीपावली के बाद नीट और अन्य परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं. वहीं स्वामी ने परीक्षा टालने को लेकर पीएमओ को एक जरूरी पत्र भी लिखा है. पत्र में कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षा दिवाली तक टालने की मांग की गई है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…