NEET 2020 Exam: मेडिकल के यूजी कोर्सेस जैसे MBBS या BDS में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) के लिए जरूरी नोटिस जारी किया गया है. परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर यह नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में नीट 2020 एग्जाम सेंटर के शहर के बारे में बात की गई है.
बता दें कि पहली बार एनटीए नीट के अभ्यर्थियों को यह सुविधा दे रहा है. हर बार परीक्षा केंद्र किस शहर में होगा, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाती थी. लेकिन इस बार अभ्यर्थियों को पहले ही इसकी जानकारी मिल जाएगी. एनटीए के अनुसार, मौजूदा हालात को देखते हुए एडमिट कार्ड से पहले ही एनटीए व नीट की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अभ्यर्थियों को उनके एक्जाम सेंटर के शहर की जानकारी दी जा रही है.
एनटीए द्वारा अभ्यर्थियों को शहर की जानकारी इसलिए दी जा रही है. ताकि अंतिम मौके पर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने में किसी तरह की परेशानी न हो. अगर परीक्षा का शहर उनके वर्तमान शहर से अलग होता है, तो वे अभी से उसकी तैयारी कर सकें. आप अपने परीक्षा के शहर का नाम आगे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं.
इस नोटिस में एनटीए ने यह भी बताया है कि नीट 2020 के लिए जल्द ही अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के रोल नंबर, टेस्ट सेंटर नंबर व पता, प्रश्न पत्र का माध्यम (भाषा), रिपोर्टिंग व एंट्री टाइम, परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के समय की जानकारी रहेगी. एनटीए द्वारा नीट 2020 का आयोजन 13 सितंबर 2020 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.
यहां से ले सकते हैं मदद
नीट 2020 के संबंध में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सीधे एनटीए से नीचे दी गई ईमेल आईडी या नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. आप सभी ईमेल आईडी – neet@nta.ac.in, कॉन्टैक्ट नंबर्स – 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…