NEET 2019 Supreme Court Hearing: नीट परीक्षा में गलत सवालों के खिलाफ दाखिल स्टूडेंट्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इनकार

NEET 2019 Supreme Court Hearing: सु्प्रीम कोर्ट में दाखिल नीट 2019 परिणाम के खिलाफ याचिका पर शीर्ष अदालत ने दखल देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट में जाने की सलाह दी है. कोर्ट का कहना है कि वह इस मामले में एक्सपर्ट नहीं है इसलिए दखल नहीं देना चाहता है. दरअसल हैदराबाद के छात्रों ने नीट 2019 परीक्षा और आंसर की में चार सवालों के गलत होने की शिकायत की थी,

Advertisement
NEET 2019 Supreme Court Hearing: नीट परीक्षा में गलत सवालों के खिलाफ दाखिल स्टूडेंट्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इनकार

Aanchal Pandey

  • June 14, 2019 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. मेडिकल अंडरग्रेजुएट दाखिलों के लिए पिछले महीने आयोजित हुई नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट, नीट NEET परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में चार छात्रों ने नीट परीक्षा में गलत सवाल पूछे जाने के बारे में याचिका दाखिल की थी. हालांकि इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित नीट परीक्षा के परिणाम में दखल देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को दिल्ली हाई कोर्ट में जाने की इजाजत दी है. शीर्ष अदालत का कहना है कि दिल्ली हाई कोर्ट में इसी तरह की याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो एक्सपर्ट नहीं है और इस मामले में दखल नहीं देना चाहता है. 

दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए 5 मई 2019 को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी. 29 मई को नीट 2019 की आंसर की जारी की गई थी. आंसर की जारी होने के बाद इन छात्रों ने एनटीए को 30 जून और 5 जून को शिकायत भी भेजी थी. जिसमें बताया गया था कि नीट में पूछे गए चार सवाल गलत थे और आंसर की आने के बाद इसकी पुष्टि हो गई है. हालांकि अधिकारियं की तरफ से शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया.

इसके बाद इन छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करने की हामी भी भर दी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बैंच ने सुनवाई करते हुए इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि वह एक्सपर्ट नहीं है.

NEET 2019 MBBS Seats Increased in UP: भारतीय चिकित्सा परिषद एमसीआई ने उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉलेजों के लिए बढ़ाई 1000 सीट, सवर्ण आरक्षण के तहत 300 सीट की बढ़ोतरी

NEET Counselling 2019: नीट ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, www.mcc.nic.in पर पाएं पूरी अपडेट

Tags

Advertisement