नई दिल्ली: मेडिकल काउंसिल कमेटी MCC की ओर से नीट दूसरे राउंड की सीट एलॉटमेंट लिस्ट 2019 को जारी कर दिया गया है. नीट 2019 के दूसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार नीट की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in पर इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं. बता दें कि नीट के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 11 जुलाइ से लेकर 13 जुलाई तक चली थी. उसके बाद उम्मीदवारों को सीट लॉक करने के लिए 14 जुलाई शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था. दूसरे राउंड की सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 15 जुलाई से 17 जुलाई तक पूरी की जाएगी.
नीट 2019 के दूसरे राउंड का रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आज सुबह 10.30 बजे से एलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को अब 18 जुलाई सुबह 25 जुलाई तक एलॉट किए गए सेंटर पर जाकर अपनी सीट को लॉक करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से भी गुजरना होगा. मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से जारी किए गए नए संशोधित शेड्यूल के मुताबिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और ESIC के लिए मॉप अप राउंड 13 अगस्त से 26 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे. मॉप अप राउंड होने के बाद सीट एलॉटमेंट लिस्ट को 18 जुलाई को जारी किया जाएगा. इसके बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) 15 % ऑल इंडिया कोटा वाली सीटों को 25 जुलाई को राज्य कोटा सीटों में तब्दील कर देगा.
जो उम्मीदवार नीट काउंसलिंग के दूसरे राउंड में शामिल हुए हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे मेडिकल काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइ www.mcc.nic.in पर नजर बनाए रखें. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर नीट दूसरे राउंड के सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2019 को चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सीधा नीट 2019 के काउंसलिंग राउंड की लिस्ट को चेक कर सकते हैं.
Direct Link- NEET Round 2nd Result
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…