NEET 2019 Registration: राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा एनईईटी (NEET) 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. बता दें कि पंजीकरण की आखिरी तारीख@ nta.ac.in है. ऐसे में परीक्षा के उम्मीदवार जल्दी ही एनटीए की वेबसाइट पर लगाए गए एनईईटी के लिंक पर जाकर रजिस्ट्रएशन की प्रक्रिया पूरी करें
नई दिल्ली. राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा एनईईटी (NEET) 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2018 को खत्म हो जाएगी. सभी मेडिकल कैंडिडेट जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे एनटीए की वेबसाइट पर लगाए गए एनईईटी के लिंक पर रजिस्ट्रएशन कर सकते हैं. इस साल एनईईटी की परीक्षा एनटीए आयोजित करेगा. बता दें कि बीते साल तक ये परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती थी. यह एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. एम्स और जेआईपीएमईआर की सीटों को छोड़कर एनईईटी एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवार की एलिजिबिलिटी को तय करता है.सभी एलिजिबल कैंडिडेट्स को इसके लिए फॉर्म और शुल्क जमा करने के लिए लगभग एक महीने का समय दिया था.
रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो और हस्ताक्षर जैसे कुछ डाक्यूमेंट भी अपलोड किए जाने हैं. एनटीए 5 मई को एनईईटी 2019 आयोजित करेगा. आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए1400 रुपये.
https://youtu.be/CrcPGVmrFkk
NEET 2019 – महत्वपूर्ण तारीखें
-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 1 नवंबर 2018
-रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तिथि: 30 नवंबर 2018
-एडमिट कार्ड: 15 अप्रैल 2019
-परीक्षा की तिथि: 5 मई 2019
-रिजल्ट: 5 जून 2019
नोटिफिकेशन के अनुसार एनईईटी 2019 के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल, 2019 को जारी कर दे जाएंगे. इससे पहले यह घोषणा की गई थी कि एनईईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी लेकिन एनईईटी 2019 परीक्षा के संचालन पर लंबी बहस के बाद, मानव संसाधन विकास ने वर्ष में दो बार एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश परीक्षा एनईईटी ऑनलाइन आयोजित करने के अपने फैसले को वापस ले लिया.
https://youtu.be/AME7YXwcb3U