नई दिल्ली. NEET 2019 Counselling: डॉयरेक्टोरेट जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेज नीट पीजी/एमडीएस (PG/MDS) के 50 प्रतिशत कोटे की सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आज से स्टार्ट करेगा. नीट पीजी/एमडीएस (PG/MDS) के विभिन्न कोर्सो में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेश अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करना होगा. नीट पीजी/एमडीएस (PG/MDS) की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in की मानें तो काउंसलिंग प्रक्रिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और ईसीईसी (ECIC) में आयोजित की जाएंगी.
NEET PG और MDS में अभ्यर्थियों को प्रवेश NEET PG और MDS प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर दिया जाता है. डॉयरेक्टोरेट जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेज सीटों के लिए काउंसलिंग दो राउंड में आयोजित की जाएगी, जबकि केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग तीन राउंड में आयोजित की जाएगी. नीट पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in ने काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट 6 मार्च 2019 को जारी किया था.
Schedule for NEET PG/ MDS Counselling: नीट पीजी/एमडीएस काउंसलिंग से संबंधित डिटेल्स
– नीट पीजी/एमडीएस राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 से 24 मार्च 2019 तक होगी.
– नीट पीजी/एमडीएस राउंड 1 के लिए च्वॉइस एग्सरसाइज 19 मार्च से 24 मार्च 2019 तक होगी.
– नीट पीजी/एमडीएस राउंड 1 के सीटो का एलॉटमेंट 25 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा.
-नीट पीजी/एमडीएस राउंड 1 कॉलोजों में अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग 5 से 9 मई 2019 तक होगी.
– नीट पीजी/एमडीएस राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होगी.
– नीट पीजी/एमडीएस राउंड 2 च्वॉइस फिलिंग 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होगा.
– नीट पीजी/एमडीएस राउंड 2 में अभ्यर्थियों को कॉलेजों में रिपोर्टिंग 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक करना होगा.
नीट पीजी/एमडीएस काउंसलिंग में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाकर फीस और बैंक डिमांड ड्रॉफ्ट बनवाने संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
नीट पीजी/एमडीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in पर पूरी जानकारी डिटेल्स में दी गई है
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…