नई दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट 2019 की परीक्षा रविवार 5 मई को संपन्न हुई थी. संभावना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए नीट 2019 की आधिकारिक आंसर की 12 मई को जारी कर देगा. ये आधिकारिक आंसर की एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जारी करेगा.
परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है. हालांकि अभी नीट के तहत एडमिशन देने वाले कुछ संस्थानों ने अनाधिकारिक आंसर की जारी कर दी है. संस्थानों ने अपने अनुसार नीट 2019 परीक्षा की आंसर की जारी की है. ये आंसर की आधिकारिक नहीं है. ये केवल संस्थानों द्वारा जारी की गई है. छात्र अपनी परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अनाधिकारिक आसंर की देख सकते हैं.
नीट 2019 की अनाधिकारिक आंसर की कैसे करें डाउनलोड
आधिकारिक आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी 1000 रुपये प्रति उत्तर गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करके आधिकारिक आंसर की को चुनौती दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर दिए लिंक की मदद से शुल्क का भुगतान करके आंसर की को चुनौती दी जा सकती है. ये लिंक आधिकारिक आंसर की जारी होने के बाद चालू होगा.
नीट परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था जो देशभर के 156 शहरों में आयोजित किया गया था. छात्रों की संख्या पिछले साल 13 लाख से बढ़कर इस साल 15 लाख हो गई है. हालांकि इस साल ओडिशा में आए तूफान फोनी के कारण हजारों छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए थे. कहा जा रहा है कि इस बार नीट की कट ऑफ पिछले साल से ज्यादा होगी. इस बार नीट परीक्षा में छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण कट ऑफ अंक बढ़ाकर इसमें प्रवेश भी कठिन कर दिया गया है.
NTA NEET 2019 Answer Key: एनटीए नीट परीक्षा की आंसर की इस दिन होगी जारी, ntaneet.nic.in पर करें चेक
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…