नई दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट 2019 की परीक्षा रविवार 5 मई को संपन्न हुई थी. संभावना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए नीट 2019 की आधिकारिक आंसर की 12 मई को जारी कर देगा. ये आधिकारिक आंसर की एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जारी करेगा.
परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है. हालांकि अभी नीट के तहत एडमिशन देने वाले कुछ संस्थानों ने अनाधिकारिक आंसर की जारी कर दी है. संस्थानों ने अपने अनुसार नीट 2019 परीक्षा की आंसर की जारी की है. ये आंसर की आधिकारिक नहीं है. ये केवल संस्थानों द्वारा जारी की गई है. छात्र अपनी परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अनाधिकारिक आसंर की देख सकते हैं.
नीट 2019 की अनाधिकारिक आंसर की कैसे करें डाउनलोड
आधिकारिक आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी 1000 रुपये प्रति उत्तर गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करके आधिकारिक आंसर की को चुनौती दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर दिए लिंक की मदद से शुल्क का भुगतान करके आंसर की को चुनौती दी जा सकती है. ये लिंक आधिकारिक आंसर की जारी होने के बाद चालू होगा.
नीट परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था जो देशभर के 156 शहरों में आयोजित किया गया था. छात्रों की संख्या पिछले साल 13 लाख से बढ़कर इस साल 15 लाख हो गई है. हालांकि इस साल ओडिशा में आए तूफान फोनी के कारण हजारों छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए थे. कहा जा रहा है कि इस बार नीट की कट ऑफ पिछले साल से ज्यादा होगी. इस बार नीट परीक्षा में छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण कट ऑफ अंक बढ़ाकर इसमें प्रवेश भी कठिन कर दिया गया है.
NTA NEET 2019 Answer Key: एनटीए नीट परीक्षा की आंसर की इस दिन होगी जारी, ntaneet.nic.in पर करें चेक
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…