नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी -II 2018 में सफल उम्मीदवारों के मार्क्स 19 जून 2019 जारी कर दिए हैं. स्पर्श कनकना ने सबसे अधिक अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में टॉप किया है. उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के नंबर यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. NDA/NA-II 2018 की इस परीक्षा में कुल 520 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. यूपीएससी ने इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 9 मई 2019 को जारी किया था.
यूपीएससी ने देश की डिफेंस सर्विस में जाने के लिए होने वाले एनडीए-एनए-2018 की परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. यूपीएससी ने NDA/NA-II 2018 की परीक्षा का आयोजन 104वीं इंडियन नेवल अकेडमी कोर्स (INAC) और आर्मी, नेवी के लिए किया था. इसके अलावा 142वें नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) के एयरफोर्स विंग्स के लिए किया था. इन कोर्स की शुरुआत 2 जुलाई 2019 से होगी.
How to Check NDA/NA-II 2018 Result: एनडीए-एनए-2018 परीक्षा परिणाम कैसे करें चेक
आपको बता दें कि भारत की डिफेंस सर्विस में जाने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल एनडीए/एनए की परीक्षाएं आयोजित करता है. यूपीएससी साल में दो बार NDA/NA की परीक्षाएं आयोजित करता है. स्पर्श कनकना ने 1075 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में टॉप किया है. स्पर्श कनकना ने लिखित परीक्षा में 608 अंक और एसएसबी में 767 अंक हासिल किए थे. वहीं मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान अभिमन्यू सिंह ने 1051 अंकों और तीसरा स्थान ओम गुप्ता ने 1049 अंकों के साथ हासिल किया है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…